बैंक्विट हॉल के लिए आसानी से मिलेगा बिजली कनेक्शन

बैंक्विट हॉल के लिए आसानी से मिलेगा बिजली कनेक्शन
पीलीभीत।उद्योग व्यापार प्रीतिनिधि मंडल ज़िला अध्यक्ष एम ए जिलानी की पहल पर शनिवार को संपूर्ण जनपद के बारात घर स्वामी व नगर के व्यापारी सिटी पैलेस पीलीभीत में एकत्र हुए ज्ञात हो अब से एक सप्ताह पूर्व जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में उद्योग व वाणिज्य बंधु की बैठक में ज़िले में बिजली विभाग की समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई थी।जिसमे बरात घर में टेम्परेरी विद्युत कनेक्शन को लेकर भी बात रखी गई थी
उद्योग व्यापार प्रीतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष एम ए जिलानी ने इस पर कहा कि बारात घर स्वामी उस दिन के लिए टेम्परेरी विद्युत कनेक्शन चाहते है जिस दिन बारात घर में कोई प्रोग्राम है लेकिन जानकारी ना होने की वजह से चाहते हुए भी इसका फायदा नहीं उठा पाते है जिसकी वजह से मजबूरन जनरेटर का सहारा लेना पड़ता है।
इसी क्रम में ज़िला अधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड पीलीभीत को निर्देशित किया कि एक बैठक बारात घर स्वामियों के साथ कर इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराये और जो भी समस्याएं। है उनका समाधान करायें जिसको लेकर नोडल अधिकारी पंकज कुमार भारती अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड पीलीभीत ने संपूर्ण जनपद के बरात घर स्वामी व व्यापारियों के साथ बैठक का आयोजन सिटी पैलेस पीलीभीत में किया।बैठक में विद्युत विभाग की और से अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा ने अध्यक्षता करते हुए जनपद के सभी बारात घर स्वामी को विस्तार से शासन की योजनाओं के बारे में बताया गया अधिशासी अभियंता पंकज कुमार भारती ने बताया कि अगर कोई शादी या अन्य कार्यक्रम के लिए एक दिन का अस्थाई विधुत कनेक्शन लेना चाहता है तो इसके लिए उसको 6200 रुपया देकर 24 घंटे के लिए विद्युत कनेक्शन दिया जा सकता है इसका लाभ सभी बारात घर स्वामी को उठाना चाहिए।शादी के सीज़न में जनरेटर के चलने से कहीं ना कहीं प्रदूषण भी होता है इससे प्रदूषण को भी रोका जा सकेगा।उद्योग व्यापार प्रीतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष एम ए जिलानी ने कहा कि बरात घर स्वामी अस्थाई विधुत कनेक्शन चाहता तो है लेकिन ऑफिसों के चक्कर लगाने की वजह से बचता है इस तरह के कनेक्शन के लिए अलग से व्यवस्था होनी चाहिए जिससे व्यापारी को फालतू ऑफिसों के चक्कर ना काटने पड़े।इस पर अधीक्षण अभियंता ने आश्वस्त किया कि किसी को भी अस्थाई विद्युत कनेक्शन चाहिए वो एक दिन पूर्व संबंधित अधिशासी अभियंता को सूचित करे और अगले दिन उसका विद्युत कनेक्शन दे दिया जाएगा इसके लिए अब किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।बैठक में व्यापारियों ने विद्युत विभाग की अनेक समस्याओं को उनके सम्मुख रखा जिसका उन्होंने संबंधित अधिकारी को तुरंत निदान के लिए निर्देशित किया।बैठक में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ज़िला अध्यक्ष एम ए जिलानी के अलावा अधीक्षण अभियंता श्री राजेश शर्मा,अधिशासी अभियंता विधुत खंड पीलीभीत, बीसलपुर,पूरनपुर के अलावा जनपद के सभी उपखण्ड अधिकारी , जूनियर इंजीनियर व विद्युत विभाग के कर्मचारमयों के अलावा जनपद के सभी बारात घर स्वामियों ने हिस्सा लिया