https://samacharbharat24.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_1725506445367.jpg
Uncategorized

आठ नव युवकों ने एक स्कूटी पर सवार होकर हुड़दंग मचाकर वायरल की वीडियों, वाहन सीज

आठ नव युवकों ने एक स्कूटी पर सवार होकर हुड़दंग मचाकर वायरल की वीडियों, वाहन सीज
पीलीभीत। थाना बीसलपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए स्कूटी पर सवार आठ नाबालिग युवकों को पकड़ा, जो लापरवाही से वाहन चलाते हुए हुड़दंग मचा रहे थे। घटना का वीडियो 23 मार्च 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया था,जिसमें एक लाल रंग की होंडा एक्टिवा (यूपी26एआर 9763) पर आठ युवक खतरनाक तरीके से स्टंट कर रहे थे।पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए बारापत्थर चौराहे पर स्कूटी और युवकों को पकड़ लिया। थाना बीसलपुर पुलिस ने उक्त वाहन को 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया।चूंकि सभी युवक नाबालिग थे, इसलिए उनके परिजनों को बुलाकर सख्त हिदायत दी गई और उन्हें उनके गंतव्य को भेज दिया गया।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालकर इस तरह की स्टंटबाजी न करें। यातायात नियमों का पालन न करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!