बैंक कैशियर ने उपभोक्ता के साथ की अभद्रता,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बैंक कैशियर ने उपभोक्ता के साथ की अभद्रता,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
दियोरिया कलां,पीलीभीत।मधवापुर में बैंक से पैसे निकालने पर उपभोक्ता के पास पांच सौ का फटा हुआ नोट पहुंचा तभी उपभोक्ता ने जब बैंक कैशियर से फटा नोट बदलने का आग्रह किया। इस पर बैंक कैशियर आग बबूला हो गया।पीड़ित ने पूरे मामले में एल.डी.एम को पत्र भेज कर कार्यवाही की मांग की है।अकोड़ा निवासी संजीव पुत्र कालीचरन के द्वारा एल डी एम को भेज गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह 11 मार्च को बैंक ऑफ़ बड़ोदा माधवपुर की शाखा में 15 हजार रुपए अपने खाते से निकलवाने गया था उसके 15 हजार रुपए के नोटों में एक 500 का नोट फटा हुआ निकला।पीड़ित उपभोक्ता ने कैशियर से फटा नोट बदलने का आग्रह किया।आरोप है कि इसी बात पर पहले तो बैंक के कैशियर ने उपभोक्ता के साथ अभद्रता की और बैंक से भाग जाने के लिए कहा।पीड़ित ने जब नोट बदलने का दबाव बनाया तो उसके साथ गाली गलौज भी की गई।इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बैंक गेट पर प्रदर्शन भी किया और पूरे मामले में एक पत्र एल.डी.एम भेज कर कैशियर पर कार्यवाही किए जाने की भी मांग की।
सालों से खराब पड़ी पासबुक एंट्री मशीन उपभोक्ता परेशान कौन जिम्मेदार।
घुरी खुर्द निवासी नत्थू लाल ने बताया कि बीते 1 साल से पासबुक एंट्री मशीन खराब पड़ी हुई है । कई बार मैनेजर से मशीन को सही करने की गुहार लगाई गई लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया जब कर्मचारियों से पूछा जाता है की मशीन कब सही होगी तो यह किसी बात का जवाब नहीं देते ।
पता नहीं कब सही होगी।