उर्स ए हाफिजी में उमड़ा जायरीनों का जनसैलाब

उर्स ए हाफिजी में उमड़ा जायरीनों का जनसैलाब
अमरिया क्षेत्र की प्रसिद्ध दरगाह घेरा शरीफ में चल रहे हज़रत हाफिज अहमद हसन शाह उर्फ दादा मियां का 135 वां सालाना उर्स बड़ी धूमधाम शान शौकत के साथ मनाया गया। सोमवार को कुल शरीफ की रस्म अदायगी के साथ कुलशरीफ का आगाज कारी रफीकुल ने किया। जिसमें नात, मनकवत, सलातो सलाम, शिजरा शरीफ, कुरआन ख्वानी के साथ आयतें करीमा की तिलावत की गई । कुल शरीफ का आगाज आयतें करीमा पढ़कर शुरू किया गया। दोपहर बाद सज्जादानशीन हज़रत मुमताज हुसैन मियां की जानिब से दूर दराज से आए हजारों की तादाद में जायरीन को पैगम्बर इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सलिल लाहो अलिह वसल्लम के नक्शे पाये मुस्तफा कदम शरीफ की जियारत कराई गई । इस अवसर पर सूफी कमरूज्जमा साबरी ने जायरीनों को खिताब करते हुए कहा इस्लाम धर्म अमन का पैगाम देता है पैगम्बर इस्लाम ने सभी धर्मों का आदर करने का उपदेश दिया है हम लोग आपस में दूरियां कम करके भाई चारे को बढ़ावा दे बेसहारा कमजोर लोगों की मदद करें। सभी लोगो को अल्लाह ने पैदा किया है फिर हम लोग आपस में मतभेद क्यों रखें। एक दूसरे का सम्मान किया करें अपने माता-पिता की खिदमत करो उनके साथ भलाई से पेश आओ। झूठे फरेबी नफरत फ़ैलाने वाले लोगों से दूर रहें। सूफी संत की दरगाह पर सभी धर्म के लोग पहुंचकर अपने मन की मुरादों से झोलियां भरते हैं। इस दौरान दरगाह मकसूदुल औलिया के सज्जादानशीन हज़रत सूफी शाकिर मियां, सूफी जलाल, हाजी नूरुद्दीन अजमेर, ख़्वाजा सलीम फरीदी रजबपुर अमरोहा, सूफी आस मोहम्मद, दिल्ली, मखदूम खान, पूर्व प्रधान सज्जाद हुसैन, सूफी जाहिद हुसैन, निसार अहमद, पूर्व प्रधान, मुस्ताक अहमद, हाजी अकबर, हसीब अहमद, सूफी मरगूब मलिक, जिला पंचायत सदस्य असलम जावेद सपा नेता नफीस अहमद अंसारी, अफरोज चौधरी, सहित हजारों जायरीन मौजूद रहे।