सुड़कुआ तालाब पर अवैध कब्जा कर पाटने का लगाया आरोप
जिला पंचायत सदस्य के ससुर ने डीएम से की मामले की शिकायत

सुड़कुआ तालाब पर अवैध कब्जा कर पाटने का लगाया आरोप
जिला पंचायत सदस्य के ससुर ने डीएम से की मामले की शिकायत
पूरनपुर, पीलीभीत।एक प्राचीन तालाब पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया गया है। मामले की शिकायत भी जिलाधिकारी से की गई है।तहसील समाधान दिवस के दौरान जिला पंचायत सदस्य के ससुर छोटे खान ने जिलाधिकारी को इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरनपुर-आसाम हाइवे पर स्थित सुड़कुआ तालाब, जो काफी पुराना और विशाल है, उस पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।शिकायतकर्ता के अनुसार, कब्जाधारियों ने संरक्षण के नाम पर तालाब में मिट्टी डालकर उसे पाटने का काम शुरू कर दिया है। छोटे खान ने चिंता जताई कि इस कारण आगामी बारिश के मौसम में नगर में जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने जिलाधिकारी से अवैध कब्जे को हटाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत के समय पूरनपुर के एसडीएम भी मौके पर उपस्थित रहे। प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि वह इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तालाब को अतिक्रमण से मुक्त कराएगा।