सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज में में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी

सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज में में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी
पूरनपुर,पीलीभीत।सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बसंत पंचमी पावन पर्व के उपलक्ष्य में मां सरस्वती के समक्ष हवन-पूजन कार्यक्रम व विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक हरिवल्लभ गुप्ता, अध्यक्ष संजय गुप्ता,उपाध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल, प्रधानाचार्य संजय मिश्र व समस्त सम्मानित पदाधिकारियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्पार्चन कर हुआ।इसके पश्चात विद्यालय प्रांगण में हवन-पूजन हुआ।प्राइमरी की कक्षाओं में विद्यारंभ संस्कार का आयोजन हुआ।प्रधानाचार्य संजय मिश्र ने उपस्थित छात्रों व अभिभावकों को बधाई देते हुए, अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों के विद्यारंभ संस्कार में विद्यालय का चयन करने के लिए आभार व्यक्त किया।प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कार्यक्रम का संचालन महावीर प्रसाद मिश्र व पंकज मिश्रा ने किया।प्रधानाचार्य संजय मिश्र ने आए हुए अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत व आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर अवधेश मिश्र,राम रतन लाल वर्मा,मोहन लाल गंगवार, पिंकी सिंह, सुरभी सिंह,रजनी वर्मा,सोनाली गुप्ता, आकांक्षा,अन्यया शुक्ला,ज्योति,सलोनी, वैशाली शर्मा,संजय पांडेय,सूर्यवाला शर्मा, नूतन गुप्ता,डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता, अरुण विश्वकर्मा,राजीव सिंह,राजीव मोहन अग्रवाल,महेश सक्सेना,इंदुधर दीक्षित, संतोष मिश्रा,बलराम वर्मा,अशोक वर्मा, अखिल कांत,चंद्रकांत,शीशपाल वर्मा, मनोज पांडे,मोहित पांडेय,धनपाल गंगवार, बृजेश,रजत,मीडिया प्रभारी ऋषि कुमार, दीपक द्विवेदी,योगेश शर्मा,राकेश शर्मा, राहुल आदि शिक्षक -शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।