
समय से पहले निकलने लगी गेहूं की बालियां, उत्पादन में गिरावट के आसार
पीलीभीत। इस बार क्षेत्र में गेहूं की फसल के अनूकूल मौसम न होने से मौसम का प्रभाव फसल पर पड़ रहा है। फरवरी के पहले सप्ताह में ही खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में बालियां निकलने लगी हैं। जिससे फसल उत्पादन पर असर पड़ सकता है। मात्र दो-ढाई सप्ताह कोहरे का प्रकोप रहा फिर मौसम गर्म होने लगा है ठंड न पड़ने से गेहूं की फसल में कल्ले कम बने हैं कल्लो का विकास न होने से तना बढ़ गया है उसमें बालियां निकल रही हैं जबकि जमीन पर नमी रखने के लिए दो तीन सिंचाई किसान कर चुके हैं। जानकार लोगों का कहना है गेहूं की फसल के लिए कोहरा आवश्यक होता है मौसम में नमी रहती है जिससे फसल का विकास होता है जब जब ठंड कम पड़ती है फसल में कललों का विकास होता है। गर्मी में फसल का तना बढ़ जाता है जिसमें बालियां निकलने लगती है जिससे फसल उत्पादन में कमी होने के आसार बन जाते हैं।