स्कूली बच्चों को टीवी जागरूकता अभियान की दिलाई गई शपथ

स्कूली बच्चों को टीवी जागरूकता अभियान की दिलाई गई शपथ
पूरनपुर,पीलीभीत।टीवी उन्मूलन हेतु 100 दिवसीय सघन चिकित्सा अभियान के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय चाट फिरोजपुर में जाकर बच्चों को टीवी जागरूकता की शपथ दिलाई गई। इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी पीलीभीत शाखा के जिला अवैतनिक सचिव कौशलेंद्र भदौरिया ने बताया अध्यक्ष जिला अधिकारी पीलीभीत के निर्देशन में टीबी उन्मूलन हेतु 100 दिवसीय सघन चिकित्सा अभियान के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय में बच्चों के मध्य टीवी जागरूकता शपथ कराई गई। बच्चों को टीवी के बारे में जानकारी प्रदान करी गई बच्चों को बताया गया कि अपने आसपास अपने परिवार में जिस व्यक्ति को लगातार खांसी आ रही हो लगातार बुखार हो रहा हो और वजन निरंतर काम होता जा रहा हो ऐसे लोगों की अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर जांच करवाएं सरकार के द्वारा सभी जांच और दवाइयां बिल्कुल निशुल्क है। अवैतनिक सचिव ने बताया 5 फरवरी 2025 दिन बुधवार को विद्यालय में पीलीभीत टीवी अस्पताल के द्वारा एक टीवी उन्मूलन हेतु कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निशुल्क एक्सरे एवं दवाइयां का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य निरंजना शर्मा एवं समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।