सीएमओ ने पूरनपुर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, गंदगी देख लगाई फटकार

सीएमओ ने पूरनपुर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, गंदगी देख लगाई फटकार
पीलीभीत: मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) आलोक कुमार ने मंगलवार को पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का अचानक निरीक्षण किया। महिला वार्ड और इमरजेंसी वार्ड का जायजा लेते हुए उन्होंने सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया। निरीक्षण के दौरान महिला वार्ड में फैली गंदगी देख वे नाराज हो गए और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष राज शर्मा को तुरंत सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वच्छता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, और मरीजों को साफ-सुथरा माहौल मिलना चाहिए। निरीक्षण के बाद सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मीटिंग हॉल में स्टाफ के साथ बैठक की। इस दौरान फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है, जिसे जड़ से खत्म करने के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से कार्य करना होगा। सीएमओ ने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे जनता को जागरूक करें, घर-घर जाकर दवा वितरण सुनिश्चित करें और यह देखें कि कोई भी व्यक्ति फाइलेरिया की दवा खाने से वंचित न रह जाए। सीएमओ ने अस्पताल में उपलब्ध दवाओं, उपकरणों और अन्य चिकित्सा सुविधाओं की भी जांच की। उन्होंने डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को मरीजों के साथ संवेदनशील व्यवहार करने की हिदायत दी और कहा कि इलाज के साथ-साथ मरीजों को अच्छा वातावरण मिलना भी जरूरी है। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में गंदगी या लापरवाही पाई गई, तो संबंधित कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी,निरीक्षण के दौरान अन्य स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।