सीएमओ ने अल्ट्रासाउंड सेंटर पर की छापामारी आरोग्य अल्ट्रासाउंड सेंटर किया सीज
फर्जी अस्पताल,पैथोलॉजी लैब व अल्ट्रासाउंड सेंटरों की संख्या अधिकारियों की अनदेखी से चलते बढ़ती जा रही है

सीएमओ ने अल्ट्रासाउंड सेंटर पर की छापामारी आरोग्य अल्ट्रासाउंड सेंटर किया सीज
फर्जी अस्पताल,पैथोलॉजी लैब व अल्ट्रासाउंड सेंटरों की संख्या अधिकारियों की अनदेखी से चलते बढ़ती जा रही है
पूरनपुर,पीलीभीत।पूरनपुर नगर में पैथोलॉजी लैब और अल्ट्रासाउंड सेंटरों की बाढ़ सी आ गई है जगह-जगह पैथोलॉजी लैब और अल्ट्रासाउंड सेंटर मरीजों की जम पर डाका डाल रहे हैं और कमीशन खोर का मजे मार रहे हैं।पैथोलाजी लैब को मरीजों के साथ कथित लूट का खुला सेंटर बन चुकी हैं।बिना पैथॉलोजिस्ट और अल्ट्रासाउंड सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित किये जा रहे हैं।अन्य जरूरी मापदंड को पूरा करने में यह संचालक नाकाम साबित हो रहे हैं।जिसको लेकर सोमवार को सीएमओ आलोक कुमार शर्मा सेठ ऐड्रेस ओं सेंटर ग्लोबल अल्ट्रासाउंड सेंटर बालाजी डायग्नोस्टिक सेंटर,आरोग्य अल्ट्रासाउंड सेंटर पर डॉक्टर की मस्जिद की न होने पर उसको चेंज कर दिया गया आपको बता दे पूरनपुर में फर्जी अस्पताल, पैथोलॉजी लैव,अल्ट्रासाऊंड सेंटर की संख्या अधिकारियों की अनदेखी के चलते बढ़ती जा रही है।