सीएमओ के आदेश पर युवक की मौत के मामले में जांच शुरू

बिलसंडा/पीलीभीत – रविवार को लापरवाही के चलते इलाज न होने से हुई युवक की मौत के मामले में सीएमओ डॉ आलोक कुमार के आदेश पर जांच शुरू कर दी गई।बीसलपुर अधीक्षक डॉ लेखराज गंगवार ने सीएचसी बिलसंडा पहुंच कर पूरे प्रकरण की जांच शुरू की।
विगत हो कि रविवार को ब्लॉक क्षेत्र के गांव कल्यानपुर ताल्लुक बेहटी निवासी मोहनलाल के बेटे शिवकुमार ने खेत पर जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया था।परिजन युवक को आनन फानन इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे।लेकिन उसे एक घंटे तक इलाज नहीं मिला।परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाये।परिजनों के हंगामा काटने के बाद डॉक्टर की गैरमौजूदगी में फार्मासिस्ट और वार्ड बॉय द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।जिसके बाद हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामले में सीएमओ डॉ आलोक कुमार ने गंभीरता दिखाते हुए जांच टीम गठित की।जिसके बाद रविवार की देर शाम जांच अधिकारी डॉ लेखराज गंगवार सीएचसी बिलसंडा पहुंचे।और एमओआईसी डॉ आलमगीर और स्टाफ के बयान दर्ज किए।
युवक के उपचार में लापरवाही बरतने के मामले में जांच शुरू की गई।जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जायेगी।
डॉ लेखराज गंगवार
जांच अधिकारी