सड़क निर्माण में की गई मानको की अनदेखी,सांसद ज्ञापन सौपकर कर कार्रवाई की उठाई मांग

सड़क निर्माण में की गई मानको की अनदेखी,सांसद ज्ञापन सौपकर कर कार्रवाई की उठाई मांग
पीलीभीत।कलीनगर की आबादी के वीच लगभग डेढ़ किमी० सीसी रोड बनाया गया जिसमे मानको की भारी अनदेखी व भेदभाव किया गया जैसे की मार्ग की मोटाई मानक से काफी कम व रोड को नियमानुसार मार्ग के केन्द्र से दोनो और बराबर न बनाकर टेड़ा, वेड़ा,चौड़ा,पतला बनाया गया जिस कारण किसी को लाभ व किसी को हानि हुई है। इसी क्रम में मार्ग के दोनो ओर नाला बनाने की कोई जगह नही छोड़ी गई अब लोगों के मकानों को धवस्त कर नाला प्रस्तावित दिखाया जा रहा है। दिए गए ज्ञापन में बताया मार्ग पर कलीनगर आवादी वाला मार्ग पीडब्लूडी विभाग में दर्ज नही है मार्ग वास्तव में सकरिया चांदूपुर व कलीनगर से होली चौराहे तक है कलीनगर की आबादी का निकास मात्र नाली से हो सकता है जो कि अब तक चलता आ रहा है।मार्ग में कलीनगर की आवादी में छोटा नाला बनवाने व बनाये रोड में अनियमतिओ की जांच सक्षम व टेक्नीशियन अधिकारी से कराने की मांग उठाई है।ज्ञापन देने वालों में राहुल यादव,राजेंद्र कुमार,करण सिंह,मोहन सिंह, राम अवतार, पूरन लाल,सोनू,अनिल, बलराम,जितेंद्र यादव,रामऔतर, रामजीत, राजकुमार,अब्दुल वाहिद,तारिक, हारून हुसैन, मुस्तकीम, निजामुद्दीन,अबरार खान,साहिल,सुनील कुमार,गंगाराम राहुल सक्सेना,विजय सक्सेना,जगदीश सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।