रमजान एवं होली के पर्व को लेकर पीस बैठक का हुआ आयोजन

रमजान एवं होली के पर्व को लेकर पीस बैठक का हुआ आयोजन
अमरिया थाना परिसर मे गुरुवार को थाना प्रभारी परमेंदर कुमार द्वारा धर्म गुरू संभ्रांत लोगों के साथ पीस बैठक का आयोजन किया। थाना प्रभारी ने कहा आगामी त्योहार होली एवं रमजान को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है इतवार है त्योहारों को शांति पूर्वक तरीके से मनाया जाए। रमजान माह के दूसरे शुक्रवार (जुमें) को होली का त्यौहार है जुमे की वजह से मुस्लिम लोग मस्जिदों में नमाज़ पढ़ने जायेंगे होली की मंडली का कार्यक्रम जुमे की नमाज से पहले तक निपटा लिया जाए जिससे जुमा पढ़ने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों को दिक्कतें न हो सके। कोई शरारती तत्व त्योहारों पर किसी भी तरह की शरारत करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। त्योहारों को भाई चारे और शांतिपूर्ण तरीके से मनाऐ इस बैठक में अमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान समस्त मस्जिदों के इमाम मौलाना एवं मंदिरों के पुजारी व गुरूद्वारे से ग्रंथी आदि शामिल हुए।