प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वेक्षण को लेकर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वेक्षण को लेकर हुई चर्चा
अमरिया ब्लॉक सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार के प्रतिनिधि तहसील प्रभारी चमकोर सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें प्रधानमंत्री आवासीय योजना से वंचित रह गए लाभार्थियों को लेकर चर्चा की गई। सरकारी कर्मचारी डोर-टू-डोर सर्वे कर रहे हैं इस सर्वे में कई विभागों के कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जो घर-घर जाकर लाभार्थियों की पहचान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहले भी लाखों गरीबों को आवास उपलब्ध कराए गए थे लेकिन अभी भी पात्र लाभार्थी इस योजना से वंचित रह गए हैं। अब सरकार ने ऐसे लोगों की नई सूची तैयार करने के लिए दोबारा सर्वे शुरू किया है। इस सूची के आधार पर 2029 तक सभी पात्र लोगों को आवास दिया जाएगा। चमकोर सिंह ने कहा ग्राम पंचायत में ईमानदार लोगों की पांच सदस्य की समिति बनाकर सर्वे कराया जाए। ब्लॉक प्रमुख निशान सिंह ने कहा कोई भी व्यक्ति आवास से वंचित न रहे सभी गरीबों को मिलना चाहिए। इस दौरान सचिव राम प्रकाश वीरेंद्र गंगवार, अमित दुवे, राकेश, राधेश्याम एडीओ तेज बहादुर,चंद्रपाल ग्राम प्रधान मंगली प्रसाद शेर सिंह रिजवान अहमद लालता प्रसाद जीसुख लाल आदि ग्राम प्रधान सर्वेक्षणकर्ता मौजूद रहे।