पूरनपुर में अवैध कॉलोनियों पर दौड़ा बुलडोजर, धंधेबाजों में खलबली, कलीनगर में कब होगी कार्रवाई
अबैध कालोनी

पूरनपुर में अवैध कॉलोनियों पर दौड़ा बुलडोजर, धंधेबाजों में खलबली, कलीनगर में कब होगी कार्रवाई
अवैध कॉलोनियो पर लगातार चलता रहेगा अभियान
पूरनपुर ,पीलीभीत।तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से कॉलोनियां विकसित की जा रही थीं। इनका नक्शा पास नहीं कराया गया था।मानको को भी पूरा नही किया गया। प्रशासन की टीम ने शनिवार को अवैध कॉलोनी को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। अवैध कॉलोनी के निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया।इस कार्रवाई से कॉलोनाइजरों में खलबली मची गई।अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में बगैर नक्शे व मानको की अनदेखी से निर्मित कराए जा रहे मकानों पर प्रशासन की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत बुलडोजर चलाया गया है।तहसील की टीम ने बुलडोजर चलवाते हुए मौके पर बने अवैध निर्माण को जमींदोज करा दिया है। शनिवार को तहसील प्रशासन की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत बगैर नक्शा पास कराए अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में बन रहे मकानों पर बुलडोजर एक्शन लिया है।अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी में बुलडोजर चला कर पर तहसील प्रशासन की टीम ने वहां पर हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है।प्रशासन की ओर से की गई इस कार्यवाही के बाद कॉलोनी काटकर अपनी तिजोरी भरने वाले कॉलोनाइजर में हड़कंप मचा हुआ है।कॉलोनी मलिक ने तीन दिन के अंदर दस्तावेज दिखाई जाने की बात कही है।जिला पंचायत इंस्पेक्टर हरजीत सिंह ने बताया कि अवैध कॉलोनियों पर लगातार अभियान चलता रहेगा।आपको बता दे पूरनपुर में अधिकांश कालोनी में मानक पूरे नही है।सफेदपोशों की संलिप्ता से कार्रवाई संदेह के घेरे में है।अवैध प्लाटिंग कर अवैध कालोनियां को यह बसाया जा रहा है।आसाम हाइवे,घुंघचाई रोड, माधोटांडा रोड,ढका रोड,सिरसा रोड, बिजली घर रोड सहित अन्य स्थानों पर मानकों पूरे नही है। प्रशासन द्रााा नक्शे पास कर नियमानुसार प्लाटिंग करने की व्यवस्था होने के बावजूद भी स्थानीय भूमाफिया धड़ल्ले से कृषि योग्य भूमि को बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के आवासीय भूखंडों बदल रहे हैं। प्लाटिंग कर अवैध कॉलोनियां बनाने पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया।बुलडोजर चलते ही प्लाटिंग करने वालों तथा प्लाट खरीदने वालों में खलबली मच गई।इस दौरान जिला पंचायत के इंस्पेक्टर हरजीत,नायाव तहसीलदार, ऋषि शुक्ला,कानूनगो गुरमेल सिंह,केके शुक्ला,सोनपाल राणा,मोहम्मद गौश,जितेंद्र,यासीन,अनिल चौधरी अधिकारी मौजूद रहे। कलीनगर में अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन ने कार्रवाई की सुध नहीं ली है। जिला पंचायत से नक्शा पास किए बगैर मानको को तक पर रखकर कालोनियां बनाई गई है।