पंचायत सहायकों के मानदेय में वृद्धि एवं सेवा नियमावली बनाने की मांग
पंचायत सहायको की मांग संसद में उठाने के लिए आप पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने सांसद संजय सिंह को सौंपा ज्ञापन

पंचायत सहायकों के मानदेय में वृद्धि एवं सेवा नियमावली बनाने की मांग
पंचायत सहायको की मांग संसद में उठाने के लिए आप पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने सांसद संजय सिंह को सौंपा ज्ञापन
पीलीभीत।लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर बुधवार 19 फरवरी को आप जिलाध्यक्षों की बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी पीलीभीत जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने आप सांसद , यूपी प्रभारी संजय सिंह से उत्तरप्रदेश के पंचायत सहायकों की मांगों को सदन में उठाने की बात पर चर्चा की एवं ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन के माध्यम से आप सांसद को अवगत कराते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में दिनांक 01 दिसम्बर 2021को ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सहायक/एकाउंटेंट- कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति की गई थी।पंचायत सहायक अपने दायित्वों का निर्वाहन करते हुए पंचायत सचिवालय को संचालित करते हुए गांव के आखिरी व्यक्ति तक योजनाओ का लाभ पहुंचा रहे हैं।किंतु वर्तमान में पँचायत सहायको को उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है।इसके साथ ही उन्हें अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।जिससे पंचायत सचिवालय के संचालन में बाधाएं उतपन्न हो रही हैं।वर्तमान में पंचायत सहायक को 6000 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है जो एक परिवार के भरण-पोषण के लिए अर्प्याप्त है।एक मनरेगा मजदूर भी लगभग 237 रुपये प्रतिदिन मजदूरी प्राप्त करता है जबकि पंचायत सहायक एक कुशल कर्मी होने के बाबजूद तकनीकी कार्यो को सम्पन्न कराते हुए इतने अल्प मानदेय में काम कर रहे हैं।पूर्णकालिक नौकरी होने की वजह से उनकी पढ़ाई भी बाधित है जिससे इनका भविष्य इसी नौकरी पर निर्भर है।उत्तर प्रदेश के पंचायत सहायको के मानदेय को ग्रामनिधि से हटाकर राज्य पोषित करते हुए मानदेय बढ़ाया जाए। अनुबंध प्रणाली को समाप्त करते हुए पंचायत सहायकों की नियमावली बनाई जाए।महिला पंचायत सहायकों के लिए स्थानांतरण नीति लागू की जाए एवं नगरपंचायत में जाने वाले ग्राम पंचायत सहायकों का अन्य जगहों/विभागों में समायोजन किया जाए।ज्ञापन देते समय पंचायत प्रकोष्ठ पीलीभीत जिलाध्यक्ष ,पूर्व प्रत्याशी पूरनपुर विधानसभा विनोद कुमार भारती,प्रान्त उपाध्यक्ष /जिला प्रभारी एड. सुनीता गंगवार,एवं तमाम जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।