पांच दिवसीय धार्मिक समारोह के तहत धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा

पांच दिवसीय धार्मिक समारोह के तहत धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा
पूरनपुर,पीलीभीत।गांव मुझाकलां में बालाजी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय धार्मिक समारोह के तहत धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में कई महिलाएं और पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए।गांव मुझाकलां के बालाजी मंदिर में धार्मिक समारोह के तहत छह व सात फरवरी को यज्ञ का आयोजन होगा और सात फरवरी को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई।यह कलश यात्रा मंदिर से शुरू होते हुए गांव रघुनाथपुर होकर माधोटांडा मार्ग पर करीब 12 किलोमीटर पैदल चलकर माधोटांडा के गोमती स्थल पर पहुंचकर मंगल कलश से जल भरकर पुनः माधोटांडा के प्रमुख मार्ग से होकर वापस मुझाकलां के मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। कलश यात्रा में दर्जनों शामिल महिलाएं सिर पर कलश रखकर चल रही थी।कार्यक्रम के आयोजक बबलू पाण्डेय ने बताया कि बालाजी मंदिर में छह व सात फरवरी को धार्मिक समारोह के तहत यज्ञ होगा और सात फरवरी को भीरा से पधारे पं. राम लखन मिश्रा के द्वारा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा और पूर्णाहुति के बाद नौ फरवरी को विशाल भंडारे के साथ धार्मिक समारोह का समापन होगा।कलश यात्रा में प्रधान हेमा पाण्डेय, बबलू पाण्डेय,कुसुमा देवी,रामश्री,राममूर्ति देवी,लालसिंह,भूपाल सिंह,रामपाल सिंह, अशोक सिंह,विक्रम सिंह,राजू मल्ली, अवधेश यादव,हरिओम शर्मा,अजय पाण्डेय, सुशील पाण्डेय,सचिन कुमार,दिनेश कुमार, रघुराई वर्मा,अभिनव,रजत,ओमप्रकाश आदि शामिल रहे।