पांच अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर की ध्वस्त

पांच अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर की ध्वस्त
पीलीभीत।जिले में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पांच अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर यह अभियान जहानाबाद क्षेत्र में चलाया गया। प्रशासन को सूचना मिली थी कि जिले में अवैध प्लॉटिंग और अवैध निर्माण तेजी से बढ़ रहे हैं,जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। जांच में पाया गया कि कई जगहों पर आम के बागों को काटकर तो कहीं कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनियों का निर्माण किया जा रहा था। यह न केवल कृषि भूमि अधिनियमों का उल्लंघन था, बल्कि शहर की योजना विकास नीतियों के खिलाफ भी था। कार्रवाई के दौरान उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह,नगर पंचायत जहानाबाद के प्रभारी अधिशासी अधिकारी मयंक गोस्वामी, तहसीलदार सदर और हल्का लेखपाल की टीम मौके पर मौजूद रही। अधिकारियों ने खुद इस अभियान की निगरानी की, ताकि कार्रवाई निर्बाध और निष्पक्ष रूप से हो सके। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान प्रशासन के दिशा-निर्देशों के तहत चलाया गया है और आगे भी अवैध कॉलोनियों और भू- माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध प्लॉटिंग से बचें और केवल विधिवत स्वीकृत कॉलोनियों में ही निवेश करें। वही पूरनपुर से बिजली घर रोड से आसाम हाईवे पर जाने वाले रोड पर भी अवैध भूमाफियाओं ने आतंक मचाया हुआ है।फिलहाल प्रशासन एक्शन मूड में है और आगे अवैध प्लाटिंग पर लगातार कार्यवाही जारी रखने की बात कह रहा है