https://samacharbharat24.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_1725506445367.jpg
उत्तर प्रदेश

मैलानी-गोरखपुर ट्रेन का पीलीभीत तक हुआ बिस्तार, एक्सप्रेस को केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद आज दिखायेंगे हरी झण्डी

पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस को आज केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद दिखायेंगे हरी झण्डी

पीलीभीत।पीलीभीत के निवासियों व्यापारियों को लखनऊ तक सीधी ट्रेन की सुविधा दिलाने हेतु केन्द्रीय मंत्री सह सांसद जितिन प्रसाद के अथक, प्रभावी एवं त्वरित प्रयासों और जनता के प्रति समर्पण की वजह से जनपद वासियों की मांग पर मैलानी से चलकर गोरखपुर तक जाने वाली मैलानी गोरखपुर एक्सप्रेस (गाडी सं० 15009/15010) का संचालन पीलीभीत तक रेल मंत्रालय द्वारा 15 जनवरी 2025 को स्वीकृत कर दिया गया है।केन्द्रीय मंत्री सह सांसद जितिन प्रसाद के व्यक्तिगत हस्तक्षेप से रेल मंत्रालय के इस फैसले के परिणामस्वरूप पीलीभीत से लखनऊ तक जाने के लिए पीलीभीत वासियों को अब अन्य साधनों पर ही निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।यह ट्रेन पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस के नाम से पीलीभीत स्टेशन से सायं 16:05 बजे चलेगी तथा रात 21:55 पर लखनऊ पंहुचेगी तथा दूसरे दिन सुबह 07:00 बजे गोरखपुर स्टेशन पर पहुंचेगी।वापसी में यह ट्रेन गोरखपुर से रात्रि 22:15 पर चलकर दूसरे दिन सुबह 06:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी तथा दूसरे दिन दोपहर 13:25 बजे पीलीभीत स्टेशन पर पंहुचेगी।यह ट्रेन मैलानी से पीलीभीत के बीच पूरनपुर स्टेशन पर भी रूकेगी,जिससे पूरनपुर क्षेत्र के लोगों को लखनऊ एवं गोरखपुर के साथ-साथ मैलानी व पीलीभीत आने जाने में भी बहुत अधिक सुगमता होगी। यह ट्रेन पीलीभीत वासियों को लखनऊ एवं गोरखपुर तक आने-जाने में समय को कम करने के साथ-साथ यात्रियों को आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी। ट्रेन का पीलीभीत तक का विस्तार क्षेत्र के स्थानीय व्यवसायों एवं पर्यटन को भी प्रोत्साहित करने का एक माध्यम बनेगा। क्षेत्र के यात्रियों एवं क्षेत्रीय विकास की दिशा में रेल मंत्रालय का यह बहुत बड़ा कदम है, जिससे क्षेत्र में रेल सेवा की बेहतर केनेक्टिविटी का लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा।विदित है कि केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद जी के संसदीय क्षेत्र पीलभीत की जनता द्वारा पीलीभीत से लखनऊ तक आने-जाने के लिए सीधी ट्रेन की मांग कई वर्षों से की जा रही थी। जनता को हो रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय मंत्री सह सांसद जितिन प्रसाद के द्वारा समस्या को गम्भीरता से लेते हुए रेलमंत्री जी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर पीलीभीत की जनता को लखनऊ आने-जाने हो रही समस्याओं से अवगत कराया था, जिसके परिणामस्वरूप मा० रेलमंत्री जी के दिशानिर्देश पर रेलमंत्रालय द्वारा दिनांक 15 जनवरी 2025 को उक्त ट्रेन 15009/15010 का विस्तारीकरण पीलीभीत स्टेशन तक कर दिया गया है। ट्रेन का संचालन शुरू करने हेतु दिनांक 02 फरवरी, 2025 को जितिन प्रसाद, केन्द्रीय मंत्री द्वारा पीलीभीत स्टेशन पर एवं पूरनपुर स्टेशन पर हरी झंडी दिखाई जायेगी।केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने रेल मंत्रालय के इस फैसले पर प्रधानमंत्री  एवं रेल मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!