https://samacharbharat24.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_1725506445367.jpg
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़दुनियायूपीराजनीतिलोकल न्यूज़

कुर्रेया से सिंहपुर आसाम हाइवे तक जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य में किया जा रहा भ्र्ष्टाचार

सहकारी गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष नितिन दीक्षित ने सांसद जितिन प्रसाद को लिखा पत्र

सड़क निर्माण कार्य मे गुणवत्ता की अनदेखी, मानक दरकिनार कर हो रहा सड़क का निर्माण

विकास सिंह पूरनपुर,पीलीभीत।

पूरनपुर, पीलीभीत।

सड़क के मरम्मत कार्य में ठेकेदारों एवं विभागीय अधिकारियों के मिलीभगत से खुलेआम मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सड़क की गुणवत्ता मानक के विपरीत होने के कारण ग्रामीणों ने आपत्ति की है। आरोप है कि सड़क के निर्माण कार्य में इस कदर अनियमितता बरती जा रही है कि सड़क बनने के बाद चंद दिनों में टूटकर खस्ताहाल हो जाएगी।

योगी सरकार सभी चौड़ी सड़कों और लिंक सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने की मुहिम चला रही है, लेकिन आला अधिकारी और ठेकेदार इन सड़कों के निर्माण और मरम्मत कार्य में सरकार को चूना लगाने का काम कर रहे हैं. कई जगहों पर निर्धारित मानकों के विपरीत सड़क की मरम्मत कार्य और निर्माण कार्य हो रहे हैं। इसी तरह मानको को दरकिनार करते हुए बनाई जा रही सड़क के निर्माण कार्य की शिकायत केंद्रीय राज्यमंत्री सांसद जितिन प्रसाद से की गई है। सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड पूरनपुर के अध्यक्ष नितिन दीक्षित ने सांसद जितिन प्रसाद को भेजे हुए पत्र में बताया है कि लोकनिर्माण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार में रहते हुए सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के सिंहपुर मोड़ से जहूर गंज जाने वाले मार्ग तक पुनः निर्माण हेतु पास कराई गई थी। जिसका इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। सड़क का निर्माण कार्य दो चरणों में किया गया है। पहले चरण में जहूरगंज से कुर्रेया खुर्द कलां तक के निर्माण में जहाँ सड़क ज्यादा टूटी थी। उसकी खुदाई कर उसी को बराबर करने के बाद ऊपर से कोलतार डालकर पत्थर आदि की बचत कर निर्माण कार्य की खानापूर्ति कर दी गई। जिसके कारण सड़क दो महीने में ही टूट गई। वही दूसरे चरण में कुर्रेया से सिंह मोड़ तक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें में गुणवत्ता की अनदेखी करते हुए मानको को दरकिनार किया जा रहा है। मानक के विपरित हो रहे सड़क निर्माण पर ग्रामीण सवाल खड़ा कर रहें हैं‌। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह निर्माण कार्य होता रहा है तो दो चार माह में ही सड़क टूट कर गढ्ढे में तब्दील हो जाएगी। आरोप है कि सड़क के बीच बीच कही कही पर ही खुदाई करके पत्थर डाला जा रहा है। वाकी पुरानी सड़क के ऊपर ही कोलतार डालकर सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण करने की खानापूर्ति की जा रही है। जिससे क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। सहकारी गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष नितिन दीक्षित ने सांसद जितिन प्रसाद को पत्र भेजकर सड़क की जांच कराकर मानक के अनुरूप सड़क का निर्माण कार्य कराएं जाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!