कंपोजिट विद्यालय भिलैइया व गांवखेड़ा में हुआ वार्षिकोत्सव,बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

कंपोजिट विद्यालय भिलैइया व गांवखेड़ा में हुआ वार्षिकोत्सव,बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
पूरनपुर,पीलीभीत।कंपोजिट विद्यालय भिलैइया गांवखेड़ा में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह के साथ एआरपी हफीज अहमद, प्रेमपाल वर्मा, फ़ायजा बशीर, युवा स्काउट लीडर तानिया राना और कुनाल राना ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। प्रधानाध्यापक श्याम लाल ने खंड शिक्षा अधिकारी का बैज लगाकर स्वागत किया, जबकि विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए, जिन्हें खूब सराहना मिली। खासतौर पर कक्षा दो की छात्रा दिव्या की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चे मन लगाकर पढ़ें और आगे बढ़ें। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता दें और कक्षा आठ के बाद उनका प्रवेश जरूर कराएं। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया।संचालन लाल करन ने किया, जबकि विद्यालय के सुनील भारती, अजय पाल शर्मा, सुमन, ओमवती, देवकी और ललित कुमार का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।