जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायत का किया मौका मुआयना एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायत का किया मौका मुआयना एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश
पीलीभीत।जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बुधवार को तहसील अमरिया क्षेत्र के अंतर्गत शिकायतकर्ता रतन कुमार पुत्र राजेन्द्र पाल निवासी तुलाराम तहसील व जिला पीलीभीत की आईजीआरएस की शिकायत का मौका मुआयना/स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने अवगत कराया कि शिकायतकर्ता रतन कुमार भूमि से अवैध कब्जा हटवाये जाने के सम्बन्ध में शिकायत की गई। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण/भौतिक सत्यापन किया गया। जिसमें ग्राम भौनी तह0 अमरिया की गाटा संख्या 580 रकवा 0.1500 हे0 जो श्रेणी 6-4 हड़वार दर्ज अभिलेख है। उन्होंने अवगत कराया कि उप जिलाधिकारी अमरिया व तहसीलदार अमरिया व राजस्व निरीक्षक व शिकायतकर्ता व पड़ोसी काश्ताकार की उपस्थिति में भूमि से अवैध अतिक्रमण हटा दिया गया है।उक्त शिकायत के निस्तारण से शिकायकर्ता संतुष्ट है।इस दौरान तहसीलदार, लेखपाल सहित अन्य उपस्थित रहे।