हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यकम आयोजित कर निपुण बच्चों को किया पुरस्कृत

हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यकम आयोजित कर निपुण बच्चों को किया पुरस्कृत
अमरिया कंपोजिट विधालय पर गुरुवार को पर हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालयों व आंगनबाड़ी के निपुण बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख निशान सिंह उर्फ श्याम सिंह एवं विशिष्ट अतिथि तहसीलदार अमरिया राम ऋषि रमन ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख निशान सिंह उर्फ श्याम सिंह ने निपुण बच्चों को बहुत-बहुत बधाई दी और कहा प्राथमिक शिक्षा बच्चों के भविष्य का निर्धारण करती है यदि बच्चों के प्राथमिक शिक्षा का स्तर ही निम्न स्तर का होगा तो बच्चों को आगे शिक्षित होने में बहुत समस्याएं आएंगी। कक्षा 1व 2 के बच्चों ने हिंदी की किताब फर्राटे से पढ़कर यह सिद्ध किया है कि हमारे परिषदीय विद्यालयों के बच्चे किसी से कम नहीं है केवल हमें अपने अंदर की इच्छा शक्ति को जागृत कर इन बच्चों को शिक्षित करना है वहीं आंगनवाड़ी कार्यकत्रीयों की सराहना की। तहसीलदार राम ऋषि रमन ने बताया कि जब हम लोग शिक्षा ग्रहण करते थे तब इतनी सुविधा नहीं थी परंतु आज बच्चों को बहुत अधिक सुविधाएं दी जा रही हैं जिससे बच्चों को और अधिक अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके। उन्होंने बच्चों की किताब पढ़ने की स्थिति को देखते हुए कहा कि एक कक्षा 1 की बच्ची ने कक्षा 2 की किताब पड़ी जिसको देखकर ऐसा लगता है कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों पर बहुत अधिक मेहनत की जा रही है और उसका परिणाम हमारे सामने है।खंड शिक्षा अधिकारी उमेंद्र दत्त त्रिपाठी ने बताया कि हमारे यहां 70% बच्चे निपुण है बाकी और बच्चों को निपुण बनाने का प्रयास किया जा रहा है इस तरीके के कार्यक्रम से बच्चों का उत्साहवर्धन होता है।कार्यक्रम में कोलेटेड आंगनबाड़ी के 18 व प्रत्येक न्याय पंचायत से परिषदीय विद्यालयों से कक्षा एक व दो के 3- 3 निपुण बच्चे सम्मिलित एवं पुरस्कृत हुए।कार्यक्रम में ए आर पी खेम पाल सिंह ने निपुण भारत मिशन नई शिक्षा नीति और उसमें आँगनवाड़ी की भूमिका और निपुण भारत की अब तक की यात्रा पर प्रकाश डाला। वसीम रसीद ने वंडर बॉक्स के बारे के विस्तार से बताया मंच का संचालन प्रवीण शुक्ला ने किया।कार्यक्रम में ए आर पी वीरपाल सिंह, दिलीप कुमार, नोडल टीचर भानु प्रताप सिंह, संगीता वर्मा, मनोज कुमार सखावत हुसैन राजेश मिश्रा इस्तेखार अहमद वसीम रशीद शिशुपाल सिंह राजेंद्र सिंह समस्त कोलकेडेड आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ समस्त बी आर सी स्टाफ उपस्थित रहा।