उत्तर प्रदेश
ग्राम चौपाल में दी गई जानकारी

ग्राम चौपाल में दी गई जानकारी
अमरिया विकास क्षेत्र के मुडलिया गौसू में शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी संजय कुमार यादव की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी संजय कुमार यादव ने बताया किसान सम्मान निधि फार्मर रजिस्ट्री, प्रधानमंत्री आवास के सर्वे, राशनकार्ड, फैमिली आईडी, मनरेगा, पेंशन आदि के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। संबंधित विभाग के अधिकारियों ने ग्राम चौपाल में अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया । समस्याएं को सुनकर समाधान कराया गया। खंड विकास अधिकारी ने लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करने की हिदायत दी। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार, रामप्रकाश ग्राम प्रधान अनीसुद्दीन समेत ग्रामीण मौजूद रहे।