एसपी ने कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण कर अपराधों पर अंकुश लगाने पर दिया जोर, पुलिस कर्मियों को शस्त्र का कराया अभ्यास

एसपी ने कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण कर अपराधों पर अंकुश लगाने पर दिया जोर, पुलिस कर्मियों को शस्त्रों का किराया अभ्यास
पीलीभीत। पूरनपुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक को गार्ड की सलामी दी गई। इस दौरान उन्होंने कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला व साइबर हैल्पडेस्क एवं हवालात आदि का निरीक्षण किया। एसपी ने अपराधों की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही थाना परिसर में साफ सफाई रखना व वादों के निस्तारण करने में हीला हवाली न करने के निर्देश दिए। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने पूरनपुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक को गार्ड की सलामी ली गई। पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, सीसीटीएनएस कार्यालय,महिला व साइबर हैल्पडेस्क एवं हवालात आदि का निरीक्षण किया।उन्होनो समस्त अधि0-कर्म0गण विषेशकर प्रशिक्षणाधीन उप निरीक्षक गण से शस्त्राभ्यास कराकर शस्त्रों के सम्बन्ध में जानकरी दी गयी तथा प्रभारी निरीक्षक को समस्त अधि0-कर्म0गण को सामूहिक रूप से साप्ताहिक शस्त्राभ्यास कराने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालय पर तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों से उनके कार्यों की जानकारी ली एवं थाना पर तैनात कर्म0गण से उनकी बीटबुक के सम्बन्ध में जानकारी कर आवश्यक निर्देश दिये गये तथा प्रभारी निरीक्षक थाना पूरनपुर को थाने पर तैनात समस्त कर्म0गण को हल्कावार बीट वितरण कर सभी को आवश्यक रुप से बीटबुक उपलब्ध कराने एवं उसकी समस्त प्रवृष्टियाँ पूर्ण कराने के निर्देश दिए। थाने पर तैनात समस्त महिला पुलिस कर्मियों को बीट में भ्रमण करने के भी निर्देश दिए गए। थाना कार्यालय के विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण किया एवं समस्त अभिलेखों तथा प्रपत्रों को अद्यावधिक कराये जाने एवं अभिलेखों का रखरखाव सही करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना पूरनपुर को निर्देशित किया। निस्तारण योग्य लम्बित माल मुकदमाती,लावारिस वाहन व एनडीपीएस एक्ट के मालों का अभियान चलाकर 03 दिवस में विधिक निस्तारण करने के निर्देश दिए। थाना कार्यालय पर विभिन्न स्रोतों आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन, डीजी मुख्यालय, जोन, परिक्षेत्र एवं अन्य स्रोतों से प्राप्त जनशिकायतों के समयवद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया। थाना परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई के विशेष निर्देश दिए। गौवंशीय पशुओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम हेतु हल्कावार अधि0-कर्म0गण को निरन्तर भ्रमण- गश्त करने व अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना पूरनपुर को निर्देश दिए गए।