ब्लेस्ड चिल्ड्रेन होम ने शिक्षा पर परिचर्चा की आयोजित कनाडा की शिक्षाविद शहनाज़ जमाली ने शिक्षा के महत्व पर डाला प्रकाश

ब्लेस्ड चिल्ड्रेन होम ने शिक्षा पर परिचर्चा की आयोजित
कनाडा की शिक्षाविद शहनाज़ जमाली ने शिक्षा के महत्व पर डाला प्रकाश
पीलीभीत, चंदोई।ब्लेस्ड चिल्ड्रेन होम के तत्वावधान में आयोजित विशेष परिचर्चा में बच्चों के शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाने पर गहन चर्चा हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कनाडा की शिक्षाविद मोहतरमा शहनाज़ जमाली ने कहा,”अच्छी शिक्षा से ही बच्चों का भविष्य सुधरेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लेस्ड चिल्ड्रेन होम के मोटिवेटर मुहम्मद अफ़रोज़ ने की।उन्होंने बताया कि संस्था समाज के कमजोर और वंचित बच्चों को निशुल्क कोचिंग देकर उन्हें अलीगढ़ यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया और जेएनयू जैसे बड़े संस्थानों में प्रवेश दिलाने का काम कर रही है।उनका उद्देश्य उन बच्चों की मदद करना है जो आर्थिक कारणों या सही मार्गदर्शन के अभाव में अच्छी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।संयोजक, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष एवं समाजसेवी मुहम्मद अफ़रोज़ जिलानी ने शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने के सुझाव दिए और उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मंसूर अहमद शम्सी ने किया और प्रगति रिपोर्ट तायेबा ख़ान ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर रिटायर्ड जस्टिस मुशफ़्फे अहमद, असद खां एडवोकेट, डॉ. सलमान, मौलाना मुहम्मद तारिक़ मिस्बाही समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।