बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा निखारने की जरूरत:दहिया
कैटवाक कर रैंप पर मम्मियों ने बिखेरा जलवा

बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा निखारने की जरूरत:दहिया
कैटवाक कर रैंप पर मम्मियों ने बिखेरा जलवा
नेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव
पीलीभीत, बिलसंडा।नगर के नेशनल पब्लिक स्कूल में रविवार को 25 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक प्रतीक कुमार दहिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की पुस्तकें पढ़ने से ही मनुष्य विद्वान बनता है,और हर इंसान के अंदर कला छुपी हुई है,बस इसको बाहर निकालने और निखारने को सिर्फ झिझक खत्म करने की जरूरत है।इससे पूर्व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला महामंत्री शैली अग्रवाल ने फीता काटकर कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ वार्षिक उत्सव समारोह का शुभारंभ किया।बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में फिल्मी गीतों पर मनमोहक नृत्य किया।साथ ही नाटक का मंचन भी हुआ।रैंप वॉक पर ड्रेस प्रतियोगिता एवम तरह-तरह के शो प्रस्तुत किए गए जिसे लोगों ने खूब सराहा।छोटे छोटे बच्चों ने “पापा मेरे पापा गीत” पर हृदय को छू लेने वाली प्रस्तुति दी। इसके अलावा शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत कर बच्चों ने सबका दिल जीत लिया।कॉमेडी शो में भी बच्चों ने दर्शकों को खूब हंसाया।स्वच्छता अभियान का संदेश देते हुये बच्चों ने “गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल” पर शानदार गीत प्रस्तुत किया
नन्हें मुन्ने बच्चों ने दर्शकों को कव्वाली की शानदार प्रस्तुति दी
कार्यक्रम में वन मिनट प्रतियोगिता और रैम्प वॉक में बच्चो के साथ उनकी मम्मियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।बच्चों ने गेम के अलावा खाने पीने के स्टॉल पर लोगों ने खूब मनोरंजन कर लुत्फ उठाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक डॉ प्रतीक दहिया, शैली अग्रवाल,व्यापारी नेता अवनीश जायसवाल,स्कूल के प्रबंधक एम.रेहान ने संयुक्त रुप से बच्चों को पुरस्कार वितरित किए।कार्यक्रम में जिया मिश्रा,खुशी पोरवाल,अंकित आराध्या,सारा जायसवाल, तेजस त्रिवेदी, तेजस्विनी,आराध्या,अग्रिम,ख्वाहिश,आरव,राघव,अनमोल,अमोली, रजब शिखा,अनिकेत सहित दर्जनों बच्चों ने भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन अनामिका त्रिवेदी और सलोनी गुप्ता ने किया।कार्यक्रम में एम. यइबाद,प्रधानाचार्य आशुतोष दुबे, उप प्रधानाचार्य दुष्यंत शर्मा,आशुतोष मिश्रा,सचिन त्रिपाठी,अनीस अहमद,सारिक जावेद, मनोज शर्मा,आदित्य मिश्रा,अपूर्व आकाश,रूबी अग्रवाल,मानसी पुष्पा,आरती नेहा,दीक्षा किमी वैष्णवी,ज्योति पूजा ने सहयोग किया।इस अवसर पर व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अवनीश जायसवाल, मोहम्मद रेहान, देवदत्त सक्सेना,प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार विश्नोई,वरिष्ठ उप निरीक्षक देवराज सिंह सहित सैकड़ो लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।