अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन की सख्ती, कलीनगर में चला बुलडोजर

अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन की सख्ती, कलीनगर में चला बुलडोजर
कलीनगर,पीलीभीत।जिले में बिना मानकों के विकसित की गई अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। बिना स्वीकृत नक्शे और बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी कर बसाई गई कॉलोनियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है।इसी क्रम में मंगलवार को कलीनगर नगर पंचायत क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर बनाई गई कॉलोनी पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया।नायब तहसीलदार अक्षय कुमार,अधिशासी अधिकारी और लेखपाल की टीम ने मौके पर पहुंचकर कॉलोनी की मुख्य सड़क को ध्वस्त कराया।बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में कई अन्य अवैध कॉलोनियां भी विकसित की गई हैं, जिनकी जांच जारी है।कलीनगर के अलावा पूरनपुर, माधोटांडा,नवदिया धनेश सहित अन्य क्षेत्रों में भी मानकों की अनदेखी कर कॉलोनियां बसाई गई हैं। प्रशासन अब इनकी भी जांच कर रहा है और जल्द ही कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।इससे कॉलोनी बसाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।पूरनपुर के ढका रोड, बिजलीघर रोड,माधोटांडा रोड,पीलीभीत रोड और सिरसा रोड पर भी प्रभावशाली लोगों द्वारा अवैध कॉलोनियां विकसित की गई हैं। इन पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कुछ दिन पहले जिला पंचायत ने गैरतपुर जप्ती क्षेत्र में दो अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की थी।इन कॉलोनियों को बिना नक्शा पास कराए विकसित किया गया था और धारा 80 की प्रक्रिया भी पूरी नहीं की गई थी।
प्रशासन तहसील क्षेत्र की सभी कॉलोनियों की जांच कर मानकों के अनुरूप न होने पर उन्हें ध्वस्त करने और रिपोर्ट भेजने की तैयारी कर रहे है।
अक्षय कुमार, नायब तहसीलदार, कलीनगर