आर्य समाज धर्मशाला में वैवाहिक परिचय सम्मेलन का हुआ आयोजन 28 के हुए रजिस्ट्रेशन

आर्य समाज धर्मशाला में वैवाहिक परिचय सम्मेलन का हुआ आयोजन 28 के हुए रजिस्ट्रेशन
पूरनपुर,पीलीभीत।सोमवार को ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज की पूरनपुर इकाई के तत्वधान मे वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन महर्षि दयानंद आर्य समाज धर्मशाला में किया गया। आयोजन में लगभग 28 युवको व युवतियों के रजिस्ट्रेशन हुए।इसमें से दो परिवारों के रिश्ते भी तय हुए हैं।इसके बाद पदाधिकारियों ने होने वाले सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों का शुभारंभ किया।कार्यक्रम के दौरान आए युवक व युवतियों की परिचय वार्ता करवाकर परिचय सम्मेलन संपन्न करवाया गया। नगर अध्यक्ष नितिन ओपी वर्मा ने बताया कि सर्व समाज विवाह सम्मेलन करवाना अपने आप में बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है। इस प्रकार के कार्यक्रम करवाने चाहिए। जिससे सर्व समाज के युवक व युवतियां एक नई दिशा व विकास के साथ वैवाहिक जीवन का शुभारंभ कर सके। साथ ही जो रूपए शादी में खर्च करने वाले थे उनसे नया रोजगार प्रारंभ करके खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकेंगे।सम्मेलन में नगर अध्यक्ष नितिन ओ पी वर्मा,कोषाध्यक्ष सर्वेश कुमार स्वर्णकार,आनंद राम स्वर्णकार,शैलेन्द्र स्वर्णकार,विपिन स्वर्णकार,ब्रजकिशोर स्वर्णकार,रवि वर्मा जी,सुनील वर्मा ,सुनील वर्मा एड०,अशोक कुमार वर्मा,विशाल वर्मा, योगेश कुमार वर्मा आदि रहे।