उत्तर प्रदेश
आरोग्य अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर की छवि धूमिल करने के लिए की गई फर्जी शिकायत
सीएमओं ने छापेमारी कर सेंटर किया था सील,आरोप निराधार पाएं जाने पर दी क्लींनचिट

आरोग्य अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर की छवि धूमिल करने के लिए की गई फर्जी शिकायत
सीएमओं ने छापेमारी कर सेंटर किया था सील,आरोप निराधार पाएं जाने पर दी क्लींनचिट
पूरनपुर,पीलीभीत।कहा जाता है कि किसी की सफलता के लिए जलना सही नहीं होता। सफल कौन नहीं होना चाहते हैं पर सफलता मिलना इतना आसान भी नहीं है। यह एक लंबे संघर्ष की दास्तां है।जब कोई व्यक्ति अपना संघर्ष शुरु करता है और समर्पित भाव से जनता की नि:स्वार्थ सेवा करना चाहता है। तो इसमें कुछ ही लोग साथी होते है। वाकी ज्यादातर लोग छवि धूमिल करने का प्रयास करते है। इसी तरह पूरनपुर में स्थित आरोग्य अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया। आरोप है कि सेंटर की छवि धूमिल करने के लिए फर्जी शिकायत की गई। फिलहाल विरोधियों का यह प्रयास विफल हो गया। जानकारी के अनुसार पूरनपुर स्थित आरोग्य अल्ट्रासाउंड सेंटर को व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा एवं व्यक्तिगत ईर्ष्या के चलते षड्यंत्रपूर्वक बदनाम करने का प्रयास किया गया। इसको लेकर पोर्टल पर एक फर्जी शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत पर सीएमओं ने छापेमारी की तो सेंटर पर डॉ. इंजमाम -उल -हक एक आपातकालीन कार्यवश उपस्थित नहीं थे। इसी आधार पर सीएमओं ने कार्रवाई करते हुए सेंटर को सील कर दिया था। व नोटिस जारी कर जबाब मांगा गया।इसके बाद डॉक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के समक्ष अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने गहन निरिक्षण एवं सत्यापन के पश्चात पाया गया कि दर्ज कराई गई शिकायत निराधार थी। इसी के फलस्वरुप स्वास्थ्य विभाग ने आरोग्य अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर को क्लींनचिट प्रदान करते हुए सेंटर का पुनः संचालन करने की अनुमति दे दी। इसके बाद अब आरोग्य अल्ट्रासाउंड सेंटर पुनः अपनी सेवाएँ सुचारू रूप से प्रदान कर रहा है, और किसी भी प्रकार की अनैतिक प्रतिस्पर्धा या षड्यंत्र से अप्रभावित रहते हुए, समर्पित भाव से जनता की निःस्वार्थ सेवा में संलग्न