
आज मनाया जाएगा बसंत पंचमी का पर्व
उड़ाई जाती हैं पतंगे, खरीदने के लिए उमड़ रहे ग्राहक
पूरनपुर,पीलीभीत।बसंत पंचमी का पर्व हिंदू कैलेंडर के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष के पांचवे दिन मनाया जाता है।इस वर्ष देश भर में बसंत पंचमी का त्योहार पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस बार बसंत पंचमी रविवार को (आज) है। इस दिन मां सरस्वती के प्रगट होने का दिन भी माना जाता है। बसंत पंचमी के दिन के बारे में मान्यता है कि इस दिन ज्ञान-विज्ञान, संगीत,कला और बुद्धि की देवी माता सरस्वती का जन्म हुआ था। इसलिए बसंत पंचमी के दिन खास तौर पर देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। साथ ही बसंत पंचमी के दिन पूजा के साथ पतंगबाजी का लुत्फ भी उठाया जाता है। इस दिन लोग प्राकृतिक जल स्रोतों, बाबलियों और झरनों में स्नान कर पीले वस्त्र धारण कर मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हैं और युवा पतंग उड़ाते हैं। इस दिन लोग अपने घरों का विद्यालयों में अखंड पाठ का भी आयोजन कराते हैं। स्कूलों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। पीले प्रसाद का चढ़ावा चढ़ाया जाता है बसंत पंचमी पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।कई धार्मिक स्थलों पर लोग जाकर बसंत पंचमी के पर्व का लुफ्त उठाते हैं। बसंत पंचमी का पर्व आते ही दुकानों पर पतंगे खरीदने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। इस इन जगह जगह खिचडी भोज के आयोजन किए जाते हैं। जो देर शाम तक चलते हैं। नगर के अलावा देहात की दुकानों पर पतंगे खरीदने के लिए ग्रहक उमड रहे हैं।