आधार कार्ड सेंटर पर वसूली पर ग्रामीणों का हंगामा
प्राइवेट व्यक्ति को बिठाकर आधार कार्ड संचालक उससे कराता है उगाही

आधार कार्ड सेंटर पर वसूली पर ग्रामीणों का हंगामा
आधार कार्ड केंद्र संचालक टोकन बांटने में भी कर रहा है खेल,
प्राइवेट व्यक्ति को बिठाकर आधार कार्ड संचालक उससे कराता है उगाही
पूरनपुर,पीलीभीत।आधार कार्ड सेंटर में आधार कार्ड बनवाने के नाम पर आवेदकों से अवैध वसूली किये जाने के विरोध में सोमवार को ग्रामीण महिलाओ ने जमकर हंगामा कर प्रदर्शन किया।सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से खोले गए आधार कार्ड सेंटर में भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है। पूरनपुर ब्लॉक में स्थित इस केंद्र पर ग्रामीणों से अवैध रूप से ₹500 प्रति आधार कार्ड वसूले जाने की शिकायतें सामने आयी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह सेंटर केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद की पहल पर स्थापित किया गया था, ताकि आम लोगों को निःशुल्क और सुगम आधार कार्ड सेवाएंग मिल सकें।लेकिन स्थानीय ऑपरेटरों की मनमानी के कारण यह केंद्र भ्रष्टाचार का अड्डा बनता जा रहा है।आधार कार्ड बनवाने और उसमें संशोधन कराने के लिए ग्रामीणों से अनाधिकृत शुल्क मांगा जा रहा है। जब कुछ लोगों ने इस अवैध वसूली का विरोध किया, तो केंद्र के कर्मचारियों ने उनसे अभद्रता की। इससे आक्रोशित ग्रामीणों व महिलाओ ने सेंटर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।स्थानीय निवासी रामस्वरूप ने बताया सरकार ने आधार कार्ड जैसी महत्वपूर्ण सेवा मुफ्त उपलब्ध कराने के लिए यह सेंटर खुलवाया था,लेकिन यहां के कर्मचारी पैसे लिए बिना कोई काम नहीं करते।गरीब किसानों और मजदूरों के लिए यह भारी आर्थिक बोझ बन गया है।ग्रामीणों का कहना है कि योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन की बात करती है,लेकिन इस तरह की अनियमितताएं सरकार की नीति पर सवाल खड़े कर रही हैं।उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दोषी ऑपरेटरों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और केंद्र पर पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए,ताकि जरूरतमंदों को सरकारी सेवाओं का सही लाभ मिल सके। पीड़ित ग्रामीण अब उच्च अधिकारियों तक अपनी शिकायत पहुंचाने की तैयारी में हैं।
महिलाओं ने आरोप लगाया आधार कार्ड केंद्र संचालक सुबह 10 टोकन ही बनता है जबकि साथ टोकन बांटने के आदेश हैं 50 टोकन बचा कर।मोटी धनराशि लेकर बाकी टोकन चोरी छुपे बांट देता है।जिस हाल में आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं उस हाल को अंदर से बंद कर देता है और महिलाओं व ग्रामीणों से अभद्र भाषा का प्रयोग करता है।ग्रामीणों ने बताया प्राइवेट व्यक्ति को आधार कार्ड केंद्र संचालक ने लगा रखा है जो लोगों से आधार कार्ड बनवाने व टोकन दिलवाने के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है।