33वां सालाना उर्स पाक ए सुलतानुल औलिया सरकार हुआ संपन्न
सज्जाद नशीन ने मुल्क में अमनो अमन व खुशहाली की दुआ की

33वां सालाना उर्स पाक ए सुलतानुल औलिया सरकार हुआ संपन्न
सज्जाद नशीन ने मुल्क में अमनो अमन व खुशहाली की दुआ की
बरखेड़ा,पीलीभीत।उर्से पाक ख्वाजा मोहम्मद हसन शाह का बृहस्पतिवार को कुल शरीफ के साथ संपन्न हुआ तीन रोज से चल रहे उर्स सुलतानुल औलिया हज़रत ख़्वाजा सूफी मोहम्मद हसन शाह रह० भैसोडी शरीफ वालो का खानकाहे हसनी मकसूदी जहांगीरी कस्बा बरखेड़ा कला तहसील बीसलपुर मे उर्स बड़े ही शानो शौकत हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। पहले दिन कुरान ख्वानी महफिले मीलाद शरीफ हुई दूसरे दिन हल्का ए ज़िक्र महफिल ए सिमा बज्मे क़व्वाली रात भर शब्बेदारी हुई तीसरे दीन कुल शरीफ हुआ कुल शरीफ में बात ओ मनकावत दुआए खैर हुई धुँदारी शरीफ के सज्जादा नशीन हज़रत ख़्वाजा सूफी शाकिर मियां किब्ला ने मुल्क की तरक्की वा खुशहाली अमन ओ चैन आपस में भाई चारे की दुआ की।उर्स की निजामत मौलाना सूफी अजीमुद्दीन मकसूदी ने की हाजी जमील अहमद पूर्व चेयरमैन ने उर्स में बड़ा किरदार निभाया।खुसुसी मेहमान जाहिद हुसैन मकसूदी,जाने आलम मकसूदी, असलम मकसूदी,पूर्व मैनेजर बैक ऑफ बड़ौदा अंसार हुसैन बरेली,साबिर प्रधान, धुँदारी शरीफ खानकाह खादिम पूर्व चेयरमैन जनाब सूफ़ी बाबर हुसैन मकसूदी,सागीर अहमद,मक़सूदी,मोहम्मद जुनैद मकसूदी दामोदर,बरखेड़ा पूर्व लेखपाल बशीर अहमद आदि भारी संख्या मे लोगो ने शिरकत की।