युवक की हत्या का सीसीटीवी फुटेज मिलने पर कोतवाली मे परिजनों ने कांटा हंगामा

युवक की हत्या का सीसीटीवी फुटेज मिलने पर कोतवाली मे परिजनों ने कांटा हंगामा
पीलीभीत की पूरनपुर कोतवाली के गेट पर पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे मृतक के परिवार वालों पर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए कोतवाली के अंदर ले गई इतना ही नहीं एक महिला को लेडिस पुलिस की जगह पुरुष पुलिसकर्मी अंदर खींच कर ले गया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के साथ पुलिस की संवेदनाएं हैं। अब संवेदनाएं किस तरह से हैं आप तस्वीरों में देख सकते हैं।दरअसल पूरनपुर के रहने वाले युवक सागर का शव 5 दिसंबर को एक नाले में मिला था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सागर के दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और हिरासत में भी लिया है। आज मृतक के परिजन थाने के बाहर धरने पर बैठ गए जिससे जाम लग गया। परिजन चौकी इंचार्ज को हटाने व घटना के खुलासे की मांग कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए सभी परिजनों को मौके से हटाया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अपना बयान देते हुए कहा कि मृतक के परिजनों के साथ पुलिस की संवेदनाएं हैं। पुलिस का कहना है कि जिस युवक को हिरासत में लिया है मृतक के परिजन उसे अपनी सुपुर्दगी में मांग रहे थे ताकि उससे बदला ले सकें।पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया गया है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह मृतक के परिजनों के साथ पुलिस की संवेदनाएं है।