युवा देश के साथ कदम से कदम मिलाकर बढ़ते हुए राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें:अरुण पाण्डेय
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने युवा पखवाड़ा के तहत स्वामी विवेकानन्द की जयंती मनाई गई
युवा देश के साथ कदम से कदम मिलाकर बढ़ते हुए राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें:अरुण पाण्डेय
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने युवा पखवाड़ा के तहत स्वामी विवेकानन्द की जयंती मनाई गई
पूरनपुर,पीलीभीत।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पीलीभीत द्वारा सोमवार को युवा पखवाड़ा के तहत स्वामी विवेकानंद की जयंती पूरनपुर इकाई के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मनाई गई।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता,मुख्य वक्ता के रूप में कॉलेज प्राचार्य संजय मिश्रा एवं आगरा विद्यार्थी प्रचारक कपिल व अभाविप के जिला संयोजक अरुण पाण्डेय रहे।उन्होंने कहा कि भारत के आत्मनिर्भर होने का सपना हमारी युवा पीढ़ी ही साकार कर सकती है।जरूरत है कि युवा सकारात्मक सोच के साथ देश के साथ कदम से कदम मिलाकर बढ़ते हुए राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें।नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता द्वारा कहा गया कि विद्यालयी शिक्षा में छात्रों को स्वामी विवेकानंद की जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिये,नये भारत के निर्माण के लिए आज की युवा पीढ़ी की स्किल व कार्य-कौशल्य को विकसित कर राष्ट्र के उत्थान हेतु समर्पित करने की आवश्यकता है,आगरा प्रचारक कपिल द्वारा राष्ट्र की युवा शक्ति को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में एक मजबूत आधार स्तंभ के रूप में संकल्प पूर्वक आगे आने की आवश्यकता है।जिससे उनमें अपार आत्मबल बढ़ेगा तभी वे सशक्त व आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार कर पायेंगे। मुख्य वक्ता संजय मिश्रा ने स्वामी विवेकानन्द की जीवनी पर प्रकाश डाला, उनके द्वारा दिया गया अविस्मरणीय भाषण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया व कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार प्रकट किया, कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजीव मोहन अग्रवाल ने किया इस अवसर पर शिवम, सावन व अन्य शिक्षक, कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।