उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने भूपेश अग्रवाल व राहत शेरी को जिला मंत्री किया घोषित

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने भूपेश अग्रवाल व राहत शेरी को जिला मंत्री किया घोषित
पीलीभीत। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष एम ए जिलानी ने जिला मंत्री की जिम्मेदारी भूपेश व राहत शेरी को जिम्मेदारी सौपी।जिला अध्यक्ष ने नव मनोननीत नगर अध्यक्ष अवधेश भारद्वाज को बधाई देते हुए उनसे अपेक्षा की है की वो व उनकी टीम संगठन व व्यापारी हित्तो के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे, व्यापारिक समस्याओं मे हमेशा व्यापारी के बीच नज़र आएंगे भूपेश अग्रवाल व राहत शेरी ने जिला मंत्री का दायित्व दिए जाने पर जिला नेतृत्व का आभार प्रकट किया और आश्वास्त किया की वे पूर्ण निष्ठा के साथ व्यापारी हितों के प्रति सर्वदा समर्पित रहेंगे। भूपेश अग्रवाल व राहत बरकती ने जिला मंत्री मनोनीत होने पर जिला चेयरमैन अनिल महेद्रु,जिला संरक्षक प्रकाश वीर, जिला महामंत्री पंकज अग्रवाल,राजेश अग्रवाल,विक्रम सिंह, विक्रांत मिश्रा,अनुज खंडेलवाल, रणवीर पाठक, सुधीर पाल सिंह, शेर सिंह, राशिद अंसारी, शैली शर्मा, आशीष लोधी, प्रदीप शुक्ला, रवि जैसवाल, परवेज़ खान, सलमान खान, अखिलेश शर्मा, संजय गुप्ता, गौरव गुप्ता, इमरान खान, वीरेंद्र सिंह, रिज़वान सिद्दीकी सहित तमाम व्यापारियों ने मिष्ठान वितरण कर खुशी का इज़हार किया।