ठंड का प्रकोप बढा,पंचायतों में नही दिख रहे अलाव
हर साल अलाव लगाने के नाम पर दिया जाता है वजट

ठंड का प्रकोप बढा,पंचायतों में नही दिख रहे अलाव
हर साल अलाव लगाने के नाम पर दिया जाता है वजट
पूरनपुर,पीलीभीत।ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। उसके बावजूद अभी तक ग्रामीण अंचलों में अलाव लगाने की कोई शुरुआत नहीं की गई है।जबकि हर वर्ष शीतलहर को देखते हुए बजट अलाव लगाने के नाम पर दिया जाता है। लेकिन पंचायतों में कहीं भी अलाव लगे नहीं देखे जा रहे हैं।
सर्दी बढ़ते ही हाड़ कपा देने वाली ठंड ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायतों में भी अलाव लगाने के लिए बजट भेजा जाता है। लेकिन अभी तक ग्राम पंचायतों के सार्वजनिक स्थलों पर अलाव नहीं लगाए गए।जिससे आते जाते राहगीर और बुजुर्गों को सर्दी से ठिठुरते देखा जा रहा है।कुछ सामाजिक लोगों ने गांव की मुख्य बाजार में अलाव लगाकर आते जाते लोग यहां पर सर्दी से निजात पाने के लिए अलाव तापते देखे गए। ग्रामीणों की मांग है कि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव लगाया जाएं। जिससे लोगों को सर्दी से निजात मिले,वही बड़े पैमाने पर हवा और कोहरे ने दस्तक दे रखी है।जिससे लोगों की दिनचर्या अस्त व्यस्त हो गई है। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में अलाव लगाने के लिए जिम्मेदारों द्वारा कोई कवायद नहीं की गई।जिससे लोग ठिठुरते हुए देखे जा रहे हैं।ग्रामीणों ने शीघ्र ही अलाव लगवाने की मांग की है।