सुहास में मुख्य मार्ग पर निर्माण को लेकर भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

सुहास में मुख्य मार्ग पर निर्माण को लेकर भाकपा माले ने किया प्रदर्शन
पीलीभीत। बरखेड़ा ब्लाक क्षेत्र के गांव सुहास मे गांव की मुख्य मार्ग निर्माण को लेकर भाकपा माले कार्यकर्त्ताओं ने सुहास गांवके मुख्य चौराहे पर प्रदर्शन कर अब तक सडक नही बनने पर अपना रोष व्यक्त किया।प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे भाकपा माले नेता व किसान महासभा के जिला संयोजक धर्मेंद्र पाण्डेय ने कहा गांव की इस मुख्य रास्ते पर सुहास गांव तो आबाद है ही साथ ही पडरी, अग्यारी सहित आधा दर्जन गांव का इससे निकास है स्थानीय विधायक ने कई बार मार्ग निर्माण का वायदा किया, परन्तु मार्ग नही बना। आज का यह प्रदर्शन वायदा खिलाफी करने वाले नेताओं के खिलाफ है, और मार्ग नही बना तो आज गांव मे प्रदर्शन हो रहा है। ग्रामवासी जिलाधिकारी कार्यालय पर भी प्रदर्शन करने जायेंगे और गांव आने पर भाजपा नेताओं से भी विरोध व्यक्त किया जायेगा। प्रदर्शन मे भाकपा माले नेता सर्वेश कश्यप, हरप्रसाद, गोविन्द, योगेन्द्र पाण्डेय, संजय, धर्मपाल, धर्मेंद्र भोजवाल,सहित बडी संख्या मे ग्रामीण शामिल थे।