सरस्वती विद्या मंदिर में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया गया

सरस्वती विद्या मंदिर में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया गया
पूरनपुर,पीलीभीत।सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। 76वें गणतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर अध्यक्ष संजय गुप्ता जी ने ध्वजारोहण किया।कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग संघचालक ओम प्रकाश,प्रबंधक हरिबल्लभ गुप्ता,अध्यक्ष संजय गुप्ता,उपाध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल,विपिन गोपाल,डा० रवि गुप्ता,कौशल गुप्ता,अंकुर गुप्ता,सतीश चंद्र अग्रवाल,राहुल गुप्ता,अनूप गुप्ता,महेंद्र गुप्ता,राजकुमार गुप्ता,उमंग गुप्ता,सुशील गुप्ता,गौरव गुप्ता,संजीव गुप्ता,राजीव गुप्ता,प्रधानाचार्य संजय व समस्त सम्मानित पदाधिकारियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्पार्चन कर हुआ।डॉ० अनिल कुमार गुप्ता व बृजेश ने प्रस्तावकीय वक्तव्य प्रस्तुत किया।विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कार्यक्रम का संचालन राजीव मोहन अग्रवाल ने किया।विभाग संघ चालक ओम प्रकाश,प्रबंधक हरि बल्लभ गुप्ता,अध्यक्ष संजय गुप्ता,व डॉक्टर रवि गुप्ता,महेंद्र गुप्ता ने सभी को गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने नगर पालिका की तरफ से आयोजित रामलीला ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम में सामूहिक व नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य संजय मिश्र ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर अवधेश मिश्र,मनोज कुमार अनिल कुमार गुप्ता,राम रतन लाल वर्मा,मोहन लाल गंगवार,सुरभि सिंह,रजनी वर्मा,वैशाली,राधा दीक्षित,पिंकी सिंह,अखिलकांत पांडेय,मनोज पांडे,संजय पांडे,राजीव सिंह,सोनाली गुप्ता,आकांक्षा, अन्यया,तनु मिश्रा,सूर्यवाला शर्मा,अरुण विश्वकर्मा, ऋषि कुमार,पंकज मिश्रा,राजेश वर्मा,संतोष,चंद्रकांत,बृजेश,धनपाल,दीपक द्विवेदी,योगेश शर्मा,राकेश शर्मा,राहुल मिश्रा आदि सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।