सोंधा ग्राम प्रधान की पहल,पात्र लाभार्थियों को आवास योजना लाभ दिलाने में नहीं किया जाएगा भेदभाव
अधिकांश प्रधान वोट को लेकर आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए करते है भेदभाव

सोंधा ग्राम प्रधान की पहल,पात्र लाभार्थियों को आवास योजना लाभ दिलाने में नहीं होगा भेदभाव
पूरनपुर, पीलीभीत।
सभी पात्र लाभार्थियों के लिए आवास’ का सपना हो रहा साकारप्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सभी के लिए आवास’ के दृष्टिकोण को साकार करने में योगी सरकार का यह प्रयास एक बड़ा कदम है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पात्र लाभार्थियों के चयन और आवास निर्माण में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। लेकिन सरकार की आवास योजना पर कुछ ग्राम प्रधान वोट न मिलने के अभाव में पंचायत में भेदभाव करते है। और पात्र लाभार्थियों को वोट न मिलने के अभाव में आवास योजना से वंचित कर देते है।अपनी छत को तरस रहे बेघर परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादित करने की कवायद नए सिरे से शुरू हो रही है। आवास योजना का लाभ दिलाएं जाने को लेकर गांवो में सर्वे की प्रक्रिया भी लगभग शुरू कर दी गई है। इसको लेकर पंचायतो में आवास योजना के पात्र लाभार्थियों में ख़ुशी की लहर है। लेकिन अधिकांश गांव के ग्राम प्रधान अपनी पंचायत में वोट न मिलने के खातिर पात्र लाभार्थियों को भी आवास योजना से वंचित कर देते हैं। लेकिन वही कुछ जिम्मेदार शिक्षित ग्राम प्रधान बिना भेदभाव के लाभार्थियों को सभी योजनाओं का लाभ दिलाने में माहिर रहते हैं। इसी तरह विकासखंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत सोंधा की ग्राम प्रधान शालिनी देवी और उनके पति अंकुल कुमार ने अपनी पंचायत के नाम से बने एक व्हाट्सएप ग्रुप में गांव के सभी पात्र लाभार्थियों को बिना भेदभाव के आवास योजना का लाभ दिलाए जाने का ऐलान किया है। उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज वायरल कर कहा है कि शासन के निर्देशानुसार 15 जनवरी से पंचायत में बिना भेदभाव के आवास योजना की सर्वे प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने कहा है कि पंचायत का कोई भी व्यक्ति यह न सोचे की आवास योजना का लाभ दिलाए जाने के लिए भेदभाव किया जाएगा,उन्होंने कहा है कि मेरा गांव मेरा परिवार है, कोई भी व्यक्ति यह न सोचे कि जिसने मुझे वोट नहीं दिया है, उसे किसी भी योजना से वंचित रखा जाएगा,आवास सर्वे का मौका कम से कम पांच साल बाद आता है इसमें भी अगर कोई मकान वाले या फिर अच्छी खासी खेती वालों को आवास मिलता है।और कोई गरीब वंचित रह जाता है तो उस प्रधान पर धिक्कार है। इसलिए सभी ग्राम वासियों से निवेदन किया है कि मेरे द्वारा कोई भी पात्र व्यक्ति नहीं छोड़ा जाएगा। इस बात से निःसंकोच रहें। कोई ये भी न सोचें मैंने प्रधान को वोट नहीं दिया तो मुझे आवास नहीं मिलेगा क्योंकि पूरा गांव मेरे लिए परिवार है न ही कोई राजनीति है। इस बात को ग्राम प्रधान के पति ने पंचायत के नाम से बने एक व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज कर गांव के ग्रामीणों को जागरूक किया है। ग्राम प्रधान द्वारा ग्रुप में डाले गए मैसेज के बाद गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान के इस कार्य की बड़ी प्रशंसा की है। अब ग्राम प्रधान द्वारा ग्रुप में डाले गए इस मैसेज का नतीजा तो आवास योजना की सर्वे होने के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल ग्राम प्रधान की इस पहल की गांव के लोग बड़ी तारीफ कर रहे हैं।
————————————————————-