शिक्षिका महिला ने राज्यमंत्री से की दरोगा की शिकायत
शेरपुर में मृतक का वारंट लेकर पहुंचे दरोगा ने की थी अभद्रता

शिक्षिका महिला ने राज्यमंत्री से की दरोगा की शिकायत
शेरपुर में मृतक का वारंट लेकर पहुंचे दरोगा ने की थी अभद्रता
पीलीभीत।शिक्षिका ने राज्यमंत्री से दरोगा की करतूतों की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कला निवासी शबनम बी पत्नी खुर्शीद खा एक मदरसे में आधुनिक शिक्षिका का है। आरोप है शेरपुर कला पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा 16 जनवरी की शाम 6 बजे शिक्षिका के घर पहुंचा और घर में घुसकर शिक्षिका के मृतक जेठ खुशनूद खा के बारे में जानकारी इस पर शिक्षिका ने बताया कि उनकी मृत्यु हो गई है और मेरे पति घर पर नहीं है। जब वह आ जाएंगे तो उनको चौकी पर भेज देगें और मृतक जेठ का मृत्यु प्रमाण पत्र भी भेज देगे। उसके बाद भी उक्त दरोगा ने घर अकेली शिक्षिका के साथ गालीगलौज कर अभद्रता की और कहा कि तेरा पति व जेठ कमरें में है। उसके बाद शिक्षिका का हाथ पकड़कर कमरें में खीचकर ले गया और फिर गालीगलौज की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को एकत्र होता देख दरोगा मौके से धमकी देकर चला गया। पीड़िता ने मामले में कोतवाल व एसपी से शिकायत की पर दरोगा के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं हो सकी। सोमवार को लगभग 12 बजे राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार एक शादी समारोह कार्यक्रम में पहुंचे। जानकारी लगने पर पीड़ित शिक्षिका वहां पहुंच गई और मामले की जानकारी देते हुए दरोगा की शिकायत की। राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने पीड़िता को अश्वासन दिया कि दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई करवाई जाएगी।