शेरपुर कला में नहीं वितरण हुई घरौनी, ग्रामीणों मे रोष

शेरपुर कला में नहीं वितरण हुई घरौनी, ग्रामीणों मे रोष
पूरनपुर,पीलीभीत।तहसील पूरनपुर की ग्राम पंचायत शेरपुर कला में घरौनी वितरण नहीं की गई जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है। शेरपुर कला में कुछ साल पहले ड्रोन कैमरे से गांव का सर्वे किया गया था।राजस्व कर्मियों ने गांवों का सर्वेक्षण किया था। गांव के सर्वे के बाद ग्रामीणों को अभी तक घरौनी नहीं मिली है। शनिवार को शेरपुर कला के पंचायत भवन में घरौली वितरण का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें ग्रामीणों को घरौनी का वितरण होना था।ग्राम पंचायत में घरौनी वितरण के लिए कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे जिससे ग्रामीण भटकते नजर आए। इस संबंध में पूर्व प्रधानपति तकी खान बताया उन्हें जानकारी मिली है की तहसीलदार ने बताया की शेरपुर कलां का घरौनी का सर्वे अभी फीड नहीं किया गया है। इसलिए ग्राम पंचायत शेरपुर कला की घरौनी नहीं बनी है।
आपको बता सेस्वामित्व योजना से पहले ग्रामीण क्षेत्र में आबादी क्षेत्र में बने मकान और भूमि का रिकॉर्ड नहीं था।अब स्वामित्व योजना के तहत भवन स्वामी और आबादी के भूमि स्वामी को मालिकानां हक़ मिलेगा। संपत्ति पर कानूनन हक़ रखने वाला एक संपत्ति का प्रमाण पत्र मिलेगा।