शेरपुर कला में मनरेगा श्रमिकों को योग का प्रशिक्षण दिया गया

शेरपुर कला में मनरेगा श्रमिकों को योग का प्रशिक्षण दिया गया
पूरनपुर,पीलीभीत।बुधवार को ग्राम पंचायत शेरपुर कला में मनरेगा श्रमिकों को राजकीय होम्योपैथिक शेरपुर कला से कुवेन्द्र पाल ने योग का प्रशिक्षण दिया।इस दौरान उन्होंने मनरेगा श्रमिकों को नियमित रूप से प्रतिदिन योग करने की सलाह दी और कहा कि योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है,जिससे हम अनेक बीमारियों से बचे रहते हैं।राजकीय होम्योपैथिक के चिकित्सक मोहम्मद दानिश खान ने भी मनरेगा मजदूरों से प्रतिदिन योग करने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि योग ही ऐसा प्रशिक्षण है जो हमारे शरीर को रामबाण इलाज करता है। यदि हम नियमित रूप से योग करेंगे,तो हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा और हमें कोई बीमारी नहीं घेर सकती। सभी मनरेगा मजदूरों से कहा गया कि आप लोग प्रतिदिन योग करें, योग के अनेक फायदे हैं। योग करने से बड़ी से बड़ी बीमारी को हम मात दे सकते हैं।मनरेगा मजदूरों के साथ ग्राम रोजगार सेवक अमानत रसूल ने भी योग किया और कहा कि जब से कुवेन्द्र पाल द्वारा मनरेगा श्रमिकों को योग कराया जाता है, तब से मैं भी उनके साथ योग करता हूं।हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए।