शारदा नदी धनाराघाट पर 13 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा माघ मेला,एसडीएम ने किया निरीक्षण

शारदा नदी धनाराघाट पर 13 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा माघ मेला,एसडीएम ने किया निरीक्षण
पूरनपुर,पीलीभीत।माघ मेले में साधु संतों के द्वारा एक सप्ताह पहले समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को देने के बाद उपजिलाधिकारी ने धनाराघाट पर पहुँचकर निरीक्षण किया।जिससे सम्बंधित अधिकारियों को समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए दिशा निर्देश दिए।शारदा नदी धनाराघाट पर 13 जनवरी से 12 फरवरी तक धार्मिक कार्यक्रम के तहत माघ मेला चलेगा। जिसमें 31 दिसम्बर को श्रीराम जानकी मंदिर मेला मैदान के महंत बाबा राघवदास ने साधु महात्माओं के साथ माघ माह में लालबाबा रामनगरिया मेला धनाराघाट शारदा नदी पर कल्पवास करने हेतु विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह को दिया था। इधर उपजिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने गुरुवार को लालबाबा रामनगरिया मेला धनाराघाट पर पहुंचकर पूरे घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने साधु महात्माओं एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि 14 जनवरी को मकरसंक्रांति का मेला है। मेला शुरू होने से पहले लालबाबा रामनगरिया शारदा नदी धनराघाट पर महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए तंबू लगाने, मेले में रात्रि के लिए जनरेटर के माध्यम से प्रकाश व्यवस्था सुलभ कराने, सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस व्यवस्था मौजूद रहने, शारदा नदी में बहते पानी में नहाने के लिए लकड़ी गाड़कर रस्सी बांधकर नहाने की उचित व्यवस्था करने, गोताखोरों की व्यवस्था करने, पर्वों पर फायर बिग्रेड की व्यवस्था करने सहित कई समस्याओं की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर महंत बाबा राघवदास, अशोकनगर के प्रधानपति सूर्यभान, सुभाष श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार ऋषि दीक्षित, हजारा एसओ, बीडीओ, ग्रामपंचायत अधिकारी आदि मौजूद रहे