शानो शौकत से मनाया गया मोइनुद्दीन चिश्ती का कुल शरीफ

शानो शौकत से मनाया गया मोइनुद्दीन चिश्ती का कुल शरीफ
हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेर शरीफ का 813 वा सालाना उर्स नगर की जामा मस्जिद एवं नूरी मस्जिद में शानो शौकत के साथ मनाया गया। इस दौरान मुरीदो द्वारा पुलाव बिरयानी पीली तहरी जर्दा पर फातिहा एवं कुरान खानी कराई गई। बता दें कि हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर देश-विदेश से लोग आते हैं, जो लोग उर्स में शिरकत नहीं कर पाते हैं वह लोग अपने शहर कस्बे की मस्जिदों में लंगर की धूमधाम से व्यवस्था करते हैं इसी वजह से नगर की जामा मस्जिद ग्राउंड में युवाओं द्वारा एवं मदरसे की जानिब से दिन भर लंगर चला इस मौके पर जामा मस्जिद इमाम आरिफ रजा हशमती, नूरी मस्जिद इमाम असगर अली एवं हाफिज रियाज, रकीम हाफिज उमर हाफिज आसिफ हाफ़िज़ के द्वारा ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की जिंदगी के बारे में बताया, एवं तकरीरे की गई। लंगर की देखरेख की व्यवस्था मोहम्मद जाहिद, सोहेल खान, अमन, दानिश, राजू, फरियाद हुसैन, आसिब, अंसार मंसूरी, बाबू अंसारी, असलम,कयूम, उवेश, गुड्डू, मुन्ना अंसारी समेत लोगों ने सहयोग किया।