सफाई कर्मचारी घर बैठे ले रहे सरकारी बेतन, गांव गांव गलियों में लगा गंदगी का अंबार

सफाई कर्मचारी घर बैठे ले रहे सरकारी बेतन, गांव गांव गलियों में लगा गंदगी का अंबार
पूरनपुर,पीलीभीत।विकास खंड की कई ग्राम पंचायतो में सफाई व्यवस्था बद से बदतर हो गई है। यहां की 189 ग्राम पंचायतों में करीब 328 सफाई कर्मचारियों की तैनाती है। उसके बावजूद भी गांव-गांव गलियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। कहीं-कहीं तो ऐसी स्थिति है कि ज्यादातर सफाई कर्मचारी घर बैठे ही सरकारी बेतन ले रहे हैं, जिसके चलते ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई नहीं हो रही है। और ग्रामीण परेशान हो रहे हैं, जिसकी वजह से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। पूरनपुर विकासखंड की कई ग्राम पंचायतो में यही हाल है, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि साफ सफाई न होने के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिसके चलते मच्छरों का प्रकोप जारी है, जिसकी वजह से तरह-तरह की बीमारियां पनपने का खतरा है। ग्रामीणों के मुताबिक कई सफाई कर्मी अभी तक ग्राम पंचायतो में शकल तक दिखाने नहीं पहुंचते हैं। पूरनपुर की कई ग्राम पंचायतो में नालियों का बहुत ही बुरा हाल है, लेकिन जिम्मेदारों की सांठगांठ से बेतन प्रतिमाह भुगतान हो रहा है। बात की जाए 94 गांवों की तो यहां भी स्थिति बदतर है। यहां सफाई कर्मी की तैनाती होने के बाद भी साफ-सफाई नहीं हो रही है। यहां के ग्रामीणों में इसको लेकर भारी रोष ब्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मचारी घर बैठे ही बेतन ले रहे हैं, जबकि ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।