सीएम युवा विकास अभियान योजना की कार्यशाला की गई आयोजित

सीएम युवा विकास अभियान योजना की कार्यशाला की गई आयोजित
पीलीभीत।गांधी प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सीएम युवा विकास अभियान योजना की कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमें विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे एवं बैकर्स प्रतिनिधि के जिला समन्वयक द्वारा भी कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी ने कार्यशाला को सम्बोधन करते हुये सभी बैंकर्स को अवगत कराया गया कि बैंकों में प्रेषित पत्रावलियों को समयान्तर्गत स्वीकृति/वितरण ससमय किया जाये। कोई भी पत्रावली बिना कारण निरस्त न की जाये। सीएम युवा योजनान्तर्गत प्रेषित बैंकवाइज पत्रावलियों का प्रतिदिन समीक्षा की जायेगी, जिससे कि 24 जनवरी 2025 को आयोजित यूपी दिवस कार्यक्रम में प्रथम चरण में जनपद को आवंटित लक्ष्य 250 को समयान्तर्गत प्राप्त किया जा सके। कार्यक्रम में जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, सेवायोजन अधिकारी,पॉलीटेक्निक प्रतिनिधि, आर.सी.टी .निदेशक ,प्रधानाचार्य आईटीआई,जिला समाज कल्याण अधिकारी,कौशल मिशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।उपायुक्त उद्योग संजय कुमार द्वारा सभी जनपद स्तरी अधिकारियों को अपने विभागान्तर्गत आवंटित लक्ष्य को समय से पूर्ण करने हेतु अवगत कराया गया एवं योजना के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी।कार्यशाला में उपस्थित लाभार्थियों को अधिक से अधिक ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अवगत कराया गया। कार्यशाला में रजिस्टेªशन कैम्प का आयोजन किया गया,जिसमें कुल 180 पात्र अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया। शासन द्वारा निर्धारित कैम्प का आयोजन समाधान समिति संस्था लखनऊ द्वारा आयोजित किया।जिसमें दिपाकर एवं मुख्य कार्यक्रम संयोजन जय प्रकाश गुप्ता द्वारा विभिन्न व्यवसाय/उत्पादों सेवा एवं निर्माण के क्षेत्र में व्यापक रूप से जानकारी दी गयी।