https://samacharbharat24.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_1725506445367.jpg
उत्तर प्रदेश

सडक सुरक्षा में विद्यार्थी सकारात्मक भूमिका निभायें-विक्रम दहिया

परिवहन विभाग के राश्ट्रीय सडक सुरक्षा माह का समापन

सडक सुरक्षा में विद्यार्थी सकारात्मक भूमिका निभायें-विक्रम दहिया

परिवहन विभाग के राश्ट्रीय सडक सुरक्षा माह का समापन

गुड सेमेरिटन व रोड सैफ्टी चौंपियन किये गए सम्मानित

पीलीभीत।अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने कहा है कि सडक दुर्घटनाओं को रोकने में विद्यार्थी सकारात्मक भूमिका निभा सकते है,इसलिए आपके बीच यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है। उन्होंने कहाकि जब वह नौकरी में आये तो सड़क दुर्घटनाओं के पीडितों को देखकर उनको सडक सुरक्षा के नियमों की अहमियत पता लगी है। इसलिए सडक सुरक्षा नियम दुर्घटनाओं को रोकने में कारगर भूमिका निभाते है।अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया शुुक्रवार को स्थानीय केंद्रीय विद्यालय में परिवहन विभाग द्वारा आयोजित सडक सुरक्षा माह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में संबोधन कर रहे थे।उन्होंने कहा कि सडक दुर्घटना तेज गति के कारण होती है।वैसे यह कहा जाता था कि खराब सडकों के कारण सडक दुर्घटनाएं होती है।लेकिन पीलीभीत में अच्छी सडकें भी दुर्घटना का एक कारण है, क्योंकि अच्छी सडक के कारण हम लोग वाहनों को तेज गति से चलाकर दुर्घटनाओं को आमंत्रित करते है। उन्होंने अपील की कि सडक सुरक्षा नियमों का हम सभी पालन करायें। उन्होंने हेलमेट लगाने का आग्रह भी किया।समारोह के विशिष्ट अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्द्धन तोमर ने कहा कि सडक दुर्घटनाएं रोकने के लिए हमें नियमों का पालन करना चाहिए।उन्होंने विद्यार्थियों से पूछा कि उनके घरों में कितने लोग वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करते है। इस पर अस्सी प्रतिशत से अधिक बच्चों ने अपने हाथ उठायें।उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात हैए जिन बच्चो के घर में उनके पिता तथा बडे भाई हेलमेट नहीं लगाते हैए वे उनको इसके लिए प्रेरित करें कि वाहन चलाने से पूर्व हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।स्वागत संबोधन में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने अतिथियो का स्वागत करते हए कहा कि सडक सुरक्षा माह के आयोजन का उदेश्य सडक दुर्घटनाओं में पचास प्रतिशत की कमी करना है। उन्होंने कहा कि सडक सुरक्षा माह में कई अभियान चलाये गए। इनमें वाहन चालकों को नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया। इसके अलावा इस माह 26 जनवरी से नो हेलमेट नो फ्यूल का नियम पूरे प्रदेश में लागू किया गया है। उन्होंने सभी सडक सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन का आग्रह किया।गुड सेमरेटिन देव माथुर और आलोक अग्रवाल ने अपने अनुभव प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय की छात्रा श्वेता सक्सेना ने सडक सुरक्षा पर विचार व्यक्त किये। इसके अतिरिक्त केंद्रीय विद्यालय की अपराजिता के नेतृत्व में विजेताए राधिका, रमषा और अनामिका ने सडक सुरक्षा नियमों के संबंध में एक सुंदर समूह गान प्रस्तुत कर सभी को सम्मोहित कर दिया। सडक सुरक्षा माह में गुड सेमेरिटन के रुप में बिलसंडा के आलोक अग्रवाल, बीसलपुर के देव माथुर और गजरौला के सर्वेश कुमार को सम्मानित किया गया।इसके अलावा सडक सुरक्षा माह में उल्लेखनीय सहयोग करने के लिए ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. आरपी गंगवार,वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत इंटर कॉलेज की अध्यापिका अनीता जोशी, राम इंटर कॉलेज के वीरेंद्र गंगवार, केद्रीय विद्यालय के अध्यापक शलभ कुमार टीएसआई राघवेंद्र सिंह चौहान, हेड कांस्टेबल उपेंद्र कुमार तथा न्यूज 18 के परवेज को रोड सेफ्टी चौंपियन के रुप में सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ० अमिताभ अग्निहोत्री ने किया। आभार प्रदर्शन केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य असलम जावेद ने किया। समारोह में पुलिस उपाधीक्षक यातायात विधिभूषण मौर्य, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार,यात्री कर अधिकारी बर्डिस चतुर्वेदी, केंद्रीय विद्यालय के योगेंद्र गोस्वामी, एसपी सिंह रजनी त्रिवेदी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सुधीर मिश्रा,राजेश सिंह,पीयूष गौड, मो0 हसन ने विशेष सहयोग दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!