ऋतुराज पासवान गांव गांव पंहुचकर लगातार सुन रहे हैं ग्रामीणों की जनसमस्याएं

ऋतुराज पासवान गांव गांव पंहुचकर लगातार सुन रहे हैं ग्रामीणों की जनसमस्याएं
पूरनपुर,पीलीभीत।विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान लगातार अपनी विधानसभा क्षेत्र के गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुन उनका निस्तारण कर रहे हैं बुधवार को सुल्तानपुर मण्डल के ग्राम मुरादपुर माती,पिपरा मुजफ्ता, सुल्तानपुर मे पंहुच कर ऋतुराज पासवान ने ग्रामीणों का हाल-चाल जानकर उनकी समस्याएं सुनी।उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि के नाते लोगों की समस्याओं का समाधान करवाना उनका दायित्व है।संबंधित अधिकारियों को फोन कर निस्तारण के निर्देश दिए। विधायक पुत्र ने लोगों को समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।इस दौरान विधायक पुत्र ने लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।साथ ही लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्ररित किया।कहा कि सरकार जनहित में कई कार्य कर रही है,इसके चलते विकास कार्यों में तेजी आई है।सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों को मिलना चाहिए।विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान ने आगे कहा हमारा लक्ष्य है कि लोगों को उनके दरवाजे पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें।उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर पहलू में जनता की पीड़ा को कम करने के लिए तत्पर है।उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के मौजूदा विधायक समाज के सभी वर्गों के समान विकास करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।स्थानीय लोगों ने उसके प्रयासों की सराहना की और उनकी लंबित शिकायतो को समय-समय पर प्राथमिकता के आधार पर लेने के लिए आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर सुल्तानपुर के निकट जंगल में स्थित जिंद बाबा स्थान पर चल रहे भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान डोरी लाल,सतीश चंद,इंद्रपाल,रामराखन शर्मा,सचिन पासवान,मनोज वर्मा,नितिन दीक्षित,गुड्डू आर्या,कृपा शंकर,शिव शंकर, रामकृष्ण वर्मा, प्रदीप वर्मा,प्रेमराज वर्मा,सहित दर्जनों कार्यकर्ता व सम्मानित जनता उपस्थित रही।