राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित हुई मतदाता जागरूकता रैली

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित हुई मतदाता जागरूकता रैली
पूरनपुर,पीलीभीत।शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी पीलीभीत शाखा द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर में बच्चों के साथ मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।रैली का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी पूरनपुर विजय वीरेंद्र सिंह और इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी पीलीभीत शाखा के सचिव कौशलेंद्र भदौरिया ने संयुक्त रूप से किया।रैली में विद्यालय के बच्चों ने हाथों में मतदाता जागरूकता फ्लेक्स लेकर नारे लगाए और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।सभी से अपील की गई कि इस राष्ट्रीय पर्व में सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश शुक्ला ने सभी को मतदाता शपथ दिलाई और खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को मतदाता जागरूकता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।इस कार्यक्रम में विद्यालय के अन्य शिक्षकगण और क्षेत्रीय लोग भी उपस्थित रहे।